CGBSE 10th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. 10वीं में राजनांदगांव ज़िले से वनांचल के हालेकोसा गांव की बेटी वंशिका साहू ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा दसवीं की मेरिट सूची में छठवा स्थान हासिल किया है. बिटिया के अच्छे अंक आने से परिवार ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उसकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता उनके घर पर लगा हुआ है. वंशिका साहू का कहना है कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उसने अपनी पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दिया और 6-7 घंटे पढ़ाई करते हुए एक निजी कोचिंग क्लास भी ज्वाइन किया.वं शिका का कहना है कि उसे यह पता था कि वह बेहतर प्रदर्शन करेगी.
रिजल्ट देख माता-पिता के छलके आंसू
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से आज जारी हुए कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजनांदगांव जिले के हालेकोसा की वंशिका साहू ने 97.83 अंक हासिल कर राजनांदगांव जिले में प्रथम और छत्तीसगढ़ प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त किया है. उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों और शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है. छुरिया इलाके के आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली वंशिका को आज रिजल्ट घोषित होने पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से फोन आया कि आपने प्रदेश में छटवां स्थान हासिल किया है तब वंशिका और उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और खुशी से आंसू भी छलक पड़े.
कहा- परिजनों के बिना नहीं संभव होता कुछ
राजनांदगांव की इस बेटी की उपलब्धि को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने वंशिका साहू से मोबाइल फोन पर बात कर उन्हें उनकी इस सफलता की बधाई और शुभकामनाएं दी. वंशिका की उपलब्धि पर उनके परिजनों का कहना है कि वंशिका ने अपने परिवार के साथ ही जिले को गौरवान्वित किया है. इस पल को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. वहीं, टॉपर वंशिका साहू का कहना है कि वह अपनी उपलब्धि अपने परिजनों गुरुजनों और उसकी शिक्षा से जुड़े तमाम लोगों को देना चाहती हैं. जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरिया में पढ़ने वाली वंशिका साहू ने यह उपलब्धि हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें :