Year Ender 2023: किसी ने गोल्ड पर जमाया कब्जा तो किसी ने IPL में बनाई जगह... रौशन किया छत्तीसगढ़ का नाम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में साजा सीट से कांग्रेसी दिग्गज रवींद्र चौबे को हराकर विधायक बने ईश्वर साहू का सफर भी काफी रोचक और प्रेरणादायी है. मजदूर से माननीय तक के सफर से पहले उन्होंने अपना बेटा खोया. बाद में बीजेपी ने उन्हें यहां से पार्टी का टिकट दिया जिसके बाद उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
वे चेहरे जिन्होंने 2023 में रौशन किया छत्तीसगढ़ का नाम

Year Ender 2023 : छत्तीसगढ़ के लिए साल 2023 उपलब्धियों से भरा रहा. प्रदेश के कई चेहरे जमीन से उठे और सितारे की तरह आसमान में चमके. 2023 में कई मेडल अपने नाम करने वाली ज्ञानेश्वरी यादव हों या आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स में अपनी जगह बनाने वाले अजय मंडल, पंच से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले सीएम विष्णुदेव साय हों या बेटे को खोने वाले विधायक ईश्वर साहू, इस साल अलग-अलग क्षेत्रों में कई हुनरमंदों का संघर्ष सफल हुआ. एक नजर उन लोगों पर जिन्होंने 2023 में अपनी मेहनत के दम पर राज्य का नाम देश-दुनिया में बुलंद किया. 

ज्ञानेश्वरी यादव 

राजनांदगांव शहर कौरिनभाठा निवासी अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव ने राजनांदगांव जिले का नाम रौशन किया है. 2023 में आयोजित हुए कई टूर्नामेंट में ज्ञानेश्वरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले सहित प्रदेश और देश का नाम रौशन किया. ज्ञानेश्वरी ने हाल ही में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अस्मिता खेलो इंडिया महिला रैंकिंग चैंपियनशिप के सीनियर और जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया. इसके साथ ही ज्ञानेश्वरी ने कई उपलब्धियां अपने नाम की हैं. हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में जून में हुए नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी 49 किलोग्राम भार वर्ग में देश की नंबर वन वेटलिफ्टर बनीं. ज्ञानेश्वरी सीनियर वर्ग में भी मैदान में उतरी थीं जहां उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को टक्कर दी थी जिसमें ज्ञानेश्वरी ने रजत पदक पर कब्जा किया था. इसके साथ ही इसी भार वर्ग में जूनियर वर्ग की स्पर्धा में ज्ञानेश्वरी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Advertisement

Add image caption here

यह भी पढ़ें : MP Year Ender 2023: मध्य प्रदेश के लाल जिन्होंने 2023 में किया कमाल!

अजय मंडल

राजनांदगांव शहर के बसंतपुर में रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल ने भी जिले का नाम रौशन किया है. उन्होंने क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल आईपीएल में चेन्नई की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के प्रमुख ऑलराउंडर अजय मंडल को आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में आईपीएल 2024 के लिए खरीदा है. आईपीएल में चयन होने पर परिजन सहित क्रिकेट खिलाड़ियों और तमाम लोगों ने अजय को बधाई और शुभकामनाएं दीं. बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि रखने वाले अजय मंडल शहर के बसंतपुर के निवासी हैं. उन्होंने अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली बार शतक जढ़ा था. 2022 में भी चेन्नई ने उन्हें खरीदा था लेकिन अजय एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. इस बार भी अजय मंडल का चयन आईपीएल में हुआ है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइज में खरीदा है.

Advertisement

डोमार सिंह कुंवर

देश के 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 106 लोगों की सूची में छत्तीसगढ़ी नाट्य नाच कलाकार डोमार सिंह कुंवर भी शामिल रहे. उन्हें कला के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वे नृत्य के क्षेत्र में पिछले 5 दशकों से चली आ रही परंपरा को जीवित रखने के लिए जाने जाते हैं. छत्तीसगढ़ी नाट्य कलाकार डोमार सिंह कुंवर के योगदान को देखते हुए उनका चयन किया गया है.

Advertisement

विधायक ईश्वर साहू

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में साजा सीट से कांग्रेसी दिग्गज रवींद्र चौबे को हराकर विधायक बने ईश्वर साहू का सफर भी काफी रोचक और प्रेरणादायी है. मजदूर से माननीय तक के सफर से पहले उन्होंने अपना बेटा खोया. बाद में बीजेपी ने उन्हें यहां से पार्टी का टिकट दिया जिसके बाद उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

सीएम विष्णुदेव साय

साल 1989 में पंच पद से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले कृषक परिवार से जुड़े विष्णुदेव साय अगले साल ही निर्विरोध सरपंच बने थे. जशपुर के तत्कालीन बीजेपी दिग्गज दिलीप सिंह जूदेव ने उनमें संभावनाएं देखीं. फिर वह विधायक और कई बार सांसद बनने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री भी बने. साल 2023 में बीजेपी को छत्तीसगढ़ में बहुमत मिलने के बाद उन्हें सीएम का ताज मिला है. 

आईएएस नीरज बंसोड़

नीरज बंसोड़ 2008 बैच के आईएएस अफसर हैं और प्रतिनियुक्ति पर जाने के पहले वह छत्तीसगढ़ में संचालक स्वास्थ्य सेवा के पद पर पदस्थ थे. तब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर उन्हें निदेशक कैबिनेट सचिवालय की जिम्मेदारी दी गई थी. बाद में उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्राइवेट सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है.

आईपीएस अभिषेक पाठक

छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस का आईजी इंपैनल किया गया था. उनमें से आईपीएस अभिषेक पाठक को बीएसएफ का आईजी नियुक्त किया गया है. 

यह भी पढ़ें : MP News: घर-गृहस्थी संभालते-संभालते लगातार दूसरी बार डिप्टी कलेक्टर बनीं सिम्मी यादव

आईपीएस नेहा चंपावत

आईपीएस नेहा चंपावत भी छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद उन्हें भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वह बतौर आईजी एनसीआरबी में नियुक्त हुई हैं.

बैडमिंटन प्लेयर आकर्षि कश्यप

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की आकर्ष‍ि कश्यप भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उनकी उपलब्धियों के चलते राज्य सरकार ने उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी के पद पर नौकरी प्रदान की.

आकर्षि ने कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं. वे सभी वर्ग की नेशनल चैंपियन रही हैं. उन्होंने अंडर-13, 15, 17, 19 में गोल्ड मेडल और सीनियर नेशनल में भी पदक हासिल किया है.