Chhattisgarh: अंबिकापुर में बीती रात ओलावृष्टि के साथ हुई तेज बारिश, किसानों को हुआ भारी नुकसान

CG Weather News: अंबिकापुर में बीती रात तेज बारिश और ओले गिरे. इस बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीती रात करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई.

Weather in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) में बीती रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश (Unseasonal Rain) हुई. यह बारिश करीब डेढ़ घंटे तक हुई. एक तरफ इस बारिश से लोगों के गर्मी से राहत मिल गई है वहीं दूसरी तरफ बारिश के चलते किसानों को नुकसान हुआ है. बारिश के साथ-साथ जिले के ग्रामीण इलाकों में ओले भी गिरे हैं. अंबिकापुर से लगे तहसील दरीमा में गेहूं के कटी फसल में भी पानी पड़ने से नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

किसानों को हुआ नुकसान

ओलावृष्टि होने से किसानों (Farmers) को बड़ा नुकसान होने का अनुमान है. बीती रात लगभग 8 बजे गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई और ओले गिरे. किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि (Hailstorm) से मिर्च एवं सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. मिर्च के पौधे पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. वहीं टमाटर, पालक, बैंगन, खीर सहित अन्य फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों का कहना है कि ओलों का आकार बड़ा होने के कारण यह खेतों में सुबह तक नजर आया.

उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर

अंबिकापुर मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर की ओर बढ़ रहा है. साथ ही मध्य भारत में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के लगातार आने से सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में बादल बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इसके संयुक्त प्रभाव से अगले एक-दो दिनों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी चलने की संभावना है. 9 मई को अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - 'बिरहोर के भाई' के नाम से मशहूर जागेश्वर यादव को मिला पद्मश्री सम्मान, आदिवासियों के उत्थान के लिए किए ये बड़े काम

यह भी पढ़ें - CGBSE Result: टॉप 10 में बलरामपुर जिले के तीन छात्रों ने लहराया परचम, बताया कैसे करते थे तैयारी

Advertisement