Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया. रायपुर मेयर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं राज्य में पेट्रोल के दाम में कमी की गई है. पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें...
साय सरकार ने कितने करोड़ का पेश किया बजट, इस बार युवाओं को क्या मिला?
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश किया. 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में युवाओं के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. इनमें नए कॉलेजों का निर्माण, नई भर्तियां भी शामिल हैं. ओपी चौधरी ने गति (GATI) थीम पर बजट पेश किया है. इसमें G मतलब का गुड गवर्नेंस, A का एक्सलेरेटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, T का टेक्नोलॉजी और I का मतलब इंडस्ट्रियल ग्रोथ है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh Budget 2025-26: साय सरकार ने कितने करोड़ का पेश किया बजट, इस बार युवाओं को क्या मिला?
बस्तर फाइटर, नए पुलिस स्टेशन… बजट में ‘नक्सलगढ़' को क्या मिला?
छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में पर्यटन, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ ही नक्सल प्रभावित बस्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. नक्सलग्रस्त इलाके में विशेष रूप से बस्तर फाइटर, नए पुलिस स्टेशन और एनएसजी की तर्ज पर एसजोजी बनाने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर-Chhattisgarh Budget: बस्तर फाइटर, नए पुलिस स्टेशन… बजट में ‘नक्सलगढ़' को क्या मिला?
रायपुर मेयर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया
रायपुर में मेयर के बेटे को सड़क पर जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया. पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क पर मेयर का जन्मदिन मनाने और यातायात बाधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद नवनिर्वाचित मेयर के बेटे और चार अन्य को हिरासत में लिया गया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- रायपुर मेयर के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया, सड़क पर केक काटना पड़ा भारी
महिलाओं के लिए सरकार ने खोला खजाना
छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट 2025 में महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. छत्तीसगढ़ बजट 2025 में महिलाओं के लिए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं. महतारी वंदन योजना का बजट बढ़ाकर महिलाओं को राहत देने की कोशिश की गई है. साथ ही लखपति दीदी योजना और सखी सेंटर जैसी योजनाएं महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका देंगी.
खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में कम हो गए पेट्रोल के दाम
त्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने अपना साल 2025 का बजट सोमवार, 3 मार्च को पेश किया. इस बजट में कई अहम घोषणाएं की गई है. प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कमी का ऐलान किया गया है.
यहां पढ़ें पूरी खबर-Chhattisgarh Budget 2025: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में कम हो गए पेट्रोल के दाम, महंगाई भत्ता भी बढ़ गया...