Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए और आखिरी चरण के लिए 50 ब्लॉक में वोटिंग खत्म हो गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा. पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें...
पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग का अंतिम चरण खत्म
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए और आखिरी चरण के लिए 50 ब्लॉक में वोटिंग खत्म हो गई है. प्रदेश में 1 बजे तक 52.13% मतदान हुआ है. इनमें पुरुषों ने 51.34%, महिलाओं ने 52.83% और अन्य ने 1.54% मतदान किया है.
सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़
बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. मेडिसिन विभाग के प्रमुख (एचओडी) डॉ पंकज टेम्भूर्णीकर के खिलाफ जूनियर महिला डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने डॉक्टर पर अनुचित व्यवहार, उत्पीड़न और अनुचित स्पर्श के आरोप लगाए हैं. इस मामले में सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, HOD पर दर्ज हुआ मामला
3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट 3 मार्च को पेश किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्पीकर रमन सिंह ने रविवार को कहा कि सत्र की शुरुआत सोमवार को सुबह 11.05 बजे राज्यपाल रमन डेका के अभिभाषण से होगी.
यहां पढ़ें पूरी खबर- CG Budget Session: 3 मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट, 24 फरवरी से शुरू होगा सत्र
खूंखार नक्सली नेता के गांव पूवर्ती में आजादी के 77 साल बाद पहली बार खुलकर हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड में शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हुआ. इस दौरान आजादी के 77 साल बाद ब्लॉक के 5 पंचायतों में पहली बार मतदान हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Madvi Hidma का खौफ हुआ खत्म, खूंखार नक्सली नेता के गांव पूवर्ती में आजादी के 77 साल बाद पहली बार खुलकर हुआ मतदान