CG Top 10 News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को साय सरकार देगी 10 लाख की सहायता, अरपा नदी संरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त

Chhattisgarh Big News: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है. छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम त्रिवेणी संगम में मकर संक्रांति पर आस्था का महासंगम देखने को मिला. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले में मंगलवार से भव्य तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव की शुरुआत की. जबकि बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. इस तरह की और भी खबरें पढ़ें छत्तीसगढ़ टॉप 10 न्यूज में.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Chhattisgarh 10 News Today: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में मंगलवार को कई बड़ी खबरें सामने आईं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले में मंगलवार से भव्य तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव की शुरुआत की. बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर माओवादियों के नापाक मंसूबो को नाकाम किया. बलौदा बाजार में पटवारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से 6.30 लाख रुपए ऐंठ लिए गए. इस तरह की और भी 10 बड़ी खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं.

सीएम साय ने बलरामपुर जिले को दी 177 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले में मंगलवार से भव्य तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव (Tatapani festival) की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बलरामपुर जिले को 177 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी. कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और ऐसी मान्यता है कि गरम तेल की कटोरी तातापानी में माता सीता के हाथों गिर गई थी जिसे गर्म जल का स्रोत निकलता है. 

  • मुख्यमंत्री ने यहां तपेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की 
  • उन्होंने कृषि मंत्री और अन्य विधायकों के साथ मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाया और तिल के लड्डू खाए

यहां पढ़ें पूरी खबर- तातापानी महोत्सव में शामिल हुए सीएम साय, बलरामपुर जिले को दी 177 करोड़ की सौगात, दिव्यांग जोड़े को दिया आशीर्वाद
 

मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ के प्रयाग में उमड़ी भारी भीड़

छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले गरियाबंद जिले के राजिम त्रिवेणी संगम में मकर संक्रांति पर आस्था का महासंगम देखने को मिला. हजारों श्रद्धालुओं ने महानदी, पैरी और सोंढूर के पवित्र संगम में पुण्य स्नान का लाभ लिया.

Advertisement
  • मकर संक्रांति पर हर साल यहां आते हैं हजारों लोग 
  • भगवान राजीव लोचन और कुलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना का है विशेष महत्व


पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को साय सरकार देगी 10 लाख की सहायता राशि

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही पत्रकार के नाम पर पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा.

  • सेप्टिक टैंक में मिला था मुकेश चंद्राकर का शव 
  • घटिया सड़क निर्माण को लेकर रिपोर्टिंग करने के बाद हुई थी चंद्राकर की हत्या 


अरपा नदी संरक्षण पर हाईकोर्ट सख्त, नगर निगम को गंदे पानी की सफाई के निर्देश

बिलासपुर की अरपा नदी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. ये जनहित याचिका साल 2019 से लंबित है. मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविंद्र कुमार अग्रवाल की बेंच ने नगर निगम को सख्त निर्देश दिए.

Advertisement
  • कोर्ट ने नगर निगम आयुक्त से व्यक्तिगत शपथ पत्र के जरिए योजना की जानकारी मांगी 
  • कोर्ट ने कहा कि नदी को साफ रखने के लिए जल्द उठाने होंगे ठोस कदम 

यहां पढ़ें पूरी खबर- Chhattisgarh : अरपा नदी संरक्षण पर हाईकोर्ट का कड़ा रुख, नगर निगम को गंदे पानी की सफाई के निर्देश

ओबीसी रिजर्वेशन  पर डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस को घेरा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao) ने ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर मंगलवार को कांग्रेस पर करारा प्रहार किया. साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह हमेशा से ओबीसी आरक्षण के खिलाफ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ और आरक्षण विरोधी इतिहास जनता के सामने उजागर किया जाएगा.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- OBC Reservation पर डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस को घेरा, बोले- भाजपा की वजह से मिला  '50% आरक्षण'

CIMS अस्पताल में करोड़ों रुपये का घोटाला आया सामने

बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल में करोड़ों रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. इस घोटाले में अस्पताल प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि अस्पताल में 7 से 8 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई है, जिसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सांठगांठ से अंजाम दिया गया.

  • 70 फर्जी कर्मचारियों की फर्जी आईडी बनाकर करोड़ों रुपये का गबन
  • उपकरण खरीद में भी घोटाला आया सामने 

यहां पढ़ें पूरी खबर- CIMS अस्पताल में करोड़ों रुपये का घोटाला आया सामने, फर्जी आईडी के जरिए आयुष्मान प्रोत्साहन राशि का ऐसे किया जा रहा बंदरबाट

पटवारी की नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगे लाखों

बलौदा बाजार में पटवारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से 6.30 लाख रुपए ऐंठ लिए और जब उसका चयन नहीं हुआ, तो ठग ने उसे भारत सरकार के निर्वाचन आयोग का एक फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. 

  • नौकरी ज्वाइन करने पहुंची तो सामने आई सच्चाई
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

पिकनिक मनाने गई नाबालिग नदी में डूबी 

दंतेवाड़ा में छिदनार इंद्रावती नदी के बड़ेकरका घाट में नहाते वक्त नदी में डूबने से 17 वर्षीय युवती लापता हो गई. लापता युवती का नाम राधा यादव है. 

  • युवती छिदनार के ग्रामीणों के साथ पिकनिक मनाने इंद्रावती नदी गई थी
  • गीदम थाना क्षेत्र का मामला


सुरक्षाबलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबो को किया नाकाम

बीजापुर जिले के थाना गंगालूर इलाके के कैम्प मुतवेंडी केरिपु 85 वाहिनी ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान पांच किलोग्राम IED बरामद की. पुलिस के अनुसार, माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए गये थे. 

  • IED को बरामद कर नष्ट किया गया
  • केरिपु 85 वाहिनी की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी


सरगुजा में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भांडाफोड़

सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 234 ATM कार्ड सहित 72 नग मोबाइल, 77 नग सीम कार्ड, 78 चेकबुक,  81 नग पासबुक और 8 नग बार कोड स्कैनर बरामद किया है. 

  • गिरफ्तार आरोपियों का संबंध महादेव सट्टा से भी हो सकता है
  • प्रारंभिक जांच में एक बैंक से 15 करोड़ का ट्रांजैक्शन करने के मिले सबूत

ये भी पढ़ें: तुरतुरिया धाम मेला में अव्यवस्थाओं का अंबार, संतान प्राप्ति की कामना लेकर भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

Topics mentioned in this article