Chhattisgarh SIR: छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया जारी है. अब तक करीब 43 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं. प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या का लगभग 21 प्रतिशत लोगों को प्रपत्र बांटा गया.
शुरुआती 6 दिनों में 43 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ
छत्तीसगढ़ में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या दो करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 है, जिनमें से अब तक 43 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं. यह कुल लक्ष्य का लगभग 21 प्रतिशत है. बीएलओ घर-घर जाकर न केवल प्रपत्र वितरित कर रहे हैं, बल्कि आवश्यक दस्तावेजों का संकलन भी कर रहे हैं.
डोर-टू-डोर सर्वे की प्रक्रिया
दरअसल, 4 नवम्बर से एसआईआर की शुरूआत के बाद से बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं. इन पत्रों में वर्तमान मतदाता सूची की जानकारी पहले से दर्ज होती है, जिसमें मतदाता का नाम, पता, उम्र, फोटो और अन्य विवरण शामिल किया जा रहा है.
बता दें कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी अपडेट करेंगे. नए नाम जोड़े जाएंगे. वहीं पुराने हटाए जाएंगे और त्रुटियां सुधारी जाएंगी, ताकि वोटर लिस्ट पूरी तरह सटीक और पारदर्शी बन सके. वहीं भरवाए गए फॉर्म को बाद में कलेक्ट किया जाएगा, जिससे मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा सके.
ये भी पढ़ें: Success Story: पहले पटवारी... फिर सीईओ और अब डीएसपी बनीं विदिशा की शिवानी राय, ऐसे क्रैक किया MPPSC
ये भी पढ़ें: MPPSC Result 2023: असफलताओं के बावजूद प्रिया अग्रवाल ने नहीं मानी हार, पांचवें प्रयास में बनीं डिप्टी कलेक्टर