Congress Vs BJP On Manpasand App : छत्तीसगढ़ में शराब नीति (Chhattisgarh Liquor Policy) को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों पार्टियां आमने-सामने आ गईं. नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत (Charan Das Mahanta) ने सोमवार को कोरिया( बैकुंठपुर) में भाजपा सरकार के 'मनपसंद एप' (Manpasand App) को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.महंत ने इसे राज्य को शराब में डुबाने का प्रयास बताया. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) ने कहा- "नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी ये बताएं की, जब उनकी सरकार थी, तब शराब घोटाला करने से भूपेश बघेल को क्यों नसीहत नहीं दी".
'पहले हमें शराब के मुद्दे पर गालियां देते थे'
वहीं, महंत ने कहा, "भाजपा सरकार ने तो हद कर दी है, जो लोग पहले हमें शराब के मुद्दे पर गालियां देते थे, आज वही लोग शराब के लिए 'मनपसंद ऐप' बना रहे हैं. यहां तक कि मंत्री भी ब्रांड एम्बेसडर की तरह इस ऐप का प्रचार कर रहे हैं. यह एकदम गलत है. भाजपा सरकार राज्य को पूरी तरह शराब में डुबाने का प्रयास कर रही है".
ये भी पढ़ें- Fertilizer Crisis : कहीं किसानों के लिए खाद की मारा-मारी, तो कहीं भरे पड़े हैं गोदाम, जब SDM ने देखा तो...
कांग्रेस सरकार की शराब नीति पर चर्चा
महंत ने कांग्रेस सरकार के दौरान अपनाई गई शराब नीति पर भी बात की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार ने कभी शराबबंदी की कसम नहीं खाई थी, लेकिन हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया था कि शराब का कारोबार नियंत्रित हो. हमने यह सोचा था कि शराब की दुकानों की संख्या कम की जाए, ताकि लोगों की मानसिकता में बदलाव आ सके. भाजपा सरकार के इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में नई बहस छेड़ दी है. जहां भाजपा इसे लोगों की सुविधा के लिए एक कदम बता रही है, वहीं, विपक्ष इसे राज्य को शराब की लत में धकेलने का प्रयास करार दे रहा है".
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : पीएससी घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई, CBI ने इनको किया गिरफ्तार