CG Nikay Chunav: बिलासपुर में 52 वार्डों में है सीधा मुकाबला, 14 में त्रिकोणीय और 4 वार्डों में कड़ा मुकाबला, जानें रोचक तथ्य

CG Nikay Election 2025: महापौर समेत पार्षद प्रत्याशियों के लिए कुल 70 वार्डों में से 52 वार्ड में भाजपा-कांग्रेस के बीच बिलासपुर में सीधा मुकाबला है. वहीं, 4 वार्डों में दोनों पार्टी के बागी प्रत्याशियों के चलते मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है, जबकि 14 वार्डों में मुकाबाल त्रिकोणीय नजर आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bilaspur Nikay Election 2025

Chhattisgarh Nagariye Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय के लिए मतदान हो रहे हैं. बिलासपुर जिले में भी मंगलवार को महापौर समेत पार्षद प्रत्याशियों के लिए 70 वार्डो के लिए मतदान जारी है. माना जा रहा है कि इस चुनाव बिलासपुर में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. जहां 52 में भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.

CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले पैसे बांटते पकड़े गए नेताजी, कांग्रेस ने किया थाने का घेराव

महापौर समेत पार्षद प्रत्याशियों के लिए कुल 70 वार्डों में से 52 वार्ड में भाजपा-कांग्रेस के बीच बिलासपुर में सीधा मुकाबला है. वहीं, 4 वार्डों में दोनों पार्टी के बागी प्रत्याशियों के चलते मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है, जबकि 14 वार्डों में मुकाबाल त्रिकोणीय नजर आ रहा है. 

टिकट नहीं मिला तो 8 बीजेपी नेता निर्दलीय लड़कर ठोंक रहे हैं ताल

गौरतलब है बिलासपुर में निकाय चुनाव में वार्ड नं-7 में भाजपा से टिकट मांगने वाले जितेंद्र भावे, नं-16 से भागीरथी यादव, 31 से मुकेश रजक, 36 से सन्नी रजक, 39 से गुरुभेज चावला, 42 से राजेश शेंडे, 62 से रुपाली अभिषेक दुबे और वार्ड 64 से उधोराम साहू निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं.

टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय मैदान में उतरे कांग्रेस के 7 बागी नेता

वहीं, कांग्रेस से टिकट मांगने वालों में वार्ड नं-22 से अमर यादव,  25 से सरोजनी लहरे, 26 से शमा सिद्विकी जस्सास, 32 से तैय्यब हुसैन, 35 से निलेश गढ़ेवार,  60 से राकेश कुमार कैवर्त और वार्ड 70 से अजय कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में किस्मत आजमां रहे हैं.

147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी

छत्तीसगढ़ में जारी नगरीय निकाय चुनाव में बिलासपुर के पांच विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रमुख नेताओं ने चुनावी सभाओं में नगर निगम के विकास कार्यों पर जोर देते हुए अपने विरोधियों को विकास की कमी को लेकर घेरे चुके हैं.

प्रदेश की राजनीति में बिलासपुर जिले का रूतबा आज भी है कायम 

उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ की राजनीति में बिलासपुर जिले का खास महत्व है. साल 2000 में जब मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ एक नए राज्य के रूप में स्थापित हुआ, उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और अजीत जोगी सीएम थे. तब प्रदेश की राजनीति में बिलासपुर जिले की तूती बोलती थी और यह रूतबा आज भी कायम है.

निगम चुनाव में दांव पर कांग्रेस और बीजेपी के विधायकों की प्रतिष्ठा

कोटा छोड़ बिलासपुर नगर निगम में 5 विधानसभा की हिस्सेदारी है. इनमें बिलासपुर, बिल्हा, तखतपुर, बेलतरा व मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र शामिल है. निगम चुनाव में बिलासपुर के अलावा बिल्हा (भाजपा), तखतपुर (भाजपा), बेलतरा (भाजपा) और मस्तूरी (कांग्रेस) के विधायकों, पूर्व विधायकों व दिग्गज नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा सीधेतौर पर दांव पर है.

बिलासपुर में 70 वार्ड में मतदान के लिए 509 बूथ बनाए गए हैं. जिले के 5,06,162 मतदाता वोट करेंगे. इनमें पुरुष 2,51,322, महिला 2,54,771 व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 69 है. फिलहाल, नगर पालिका निगम में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान स्थल पहुंच रहे हैं. 

 बिलासपुर के करीब 5 लाख मतदाता आज चुनेंगे महापौर और पार्षद

नगर पालिका निगम बिलासपुर में 70 वार्ड में मतदान के लिए  509 बूथ बनाए गए हैं. जिले के 5,06,162 मतदाता वोट करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 2,51,322, महिला मतदाता 2,54,771 व थर्ड जेंडर मतदाताओ की संख्या 69 है. फिलहाल, बिलासपुर नगर पालिका निगम में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Dogs Bites: ग्वालियर में 1 दिन में 193 हुए आवारा कुत्तों के शिकार, नसबंदी पर खर्च हुआ 1.75 करोड़, नतीजा निकला जीरो