CG News : बिना NOC चल रहा था काम, रेलवे ने थमाया नोटिस तो नगर पालिका ने ठेकेदार को बताया जिम्मेदार

Chhattisgarh Latest News : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिले नोटिस में निकाय के ठेकेदार द्वारा बैकुंठपुर रोड रेलवे कॉलोनी में नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा निर्माण करने की बात कही गई है. मामले को जोर पकड़ता देख नगर पालिका का कहना है कि यदि रेलवे किसी प्रकार की प्रतिक्रिया करता है तो उसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरिया:

Chhattisgarh News : कोरिया जिले के चरचा में रेलवे की जमीन (Railway Land) पर पेवर टाइल्स का कार्य रेलवे ने बंद करा दिया है. यहां नगर पालिका (Nagar Palika) द्वारा बिना सूचना (Information) और एनओसी (NOC) के रेलवे की जमीन पर पेवर टाइल्स ब्लॉक लगाया जा रहा था. नगर पालिका द्वारा निर्माण कराए जाने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के सेक्शन इंजीनियर ने नगर पालिका को नोटिस जारी कर कार्य को बंद करने की बात कही है. नगर पालिका को रेलवे का नोटिस (Railway Notice) मिलने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) ने तत्काल ठेकेदार को नोटिस जारी कर कार्य बंद करने का आदेश दे दिया.

यह मामला था

जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा क्षेत्र के हेलीपैड ग्राउंड में नपा द्वारा सड़क किनारे ब्लॉक निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. नगर पालिका क्षेत्र में 8 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस निर्माण कार्य का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो ही चला था कि तभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कार्य को अपनी जमीन पर होना बताते हुए नगर पालिका को नोटिस जारी कर दिया.

Advertisement
मामले में नोटिस मिलने के बाद नगर पालिका सीएमओ ने बिलासपुर की कंपनी सिंह एंटरप्राइजेज को बिना अनुमति एवं एस्टीमेट के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं करने के कारण कार्य को तत्काल बंद करने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया.

नगर पालिका का क्या कहना है?

नगर पालिका का कहना है कि ठेकेदार द्वारा हेलीपैड ग्राउंड में किए जा रहे पेवर ब्लॉक निर्माण का लेआउट सब इंजीनियर ने नहीं दिया है. स्थल निरीक्षण के बाद एस्टीमेट के अनुरूप काम नहीं करने की बात पता चली  इस कारण कार्य को तत्काल बंद करने के लिए ठेकेदार को आदेश दिया गया है.

Advertisement

ठेकेदार को जिम्मेदार बताकर झाड़ा पल्ला

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिले नोटिस में निकाय के ठेकेदार द्वारा बैकुंठपुर रोड रेलवे कॉलोनी में नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा निर्माण करने की बात कही गई है. मामले को जोर पकड़ता देख नगर पालिका का कहना है कि यदि रेलवे किसी प्रकार की प्रतिक्रिया करता है तो उसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG News : अतिविशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 2 रेलवे कर्मवीर चयनित