Kanker Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 16 अप्रैल मंगलवार को कांकेर (Kanker Naxal Operation) के हापाटोला जंगल में हुए नक्सली मुठभेड़ (Encounter of Naxalites) में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया. जहां एक ओर सरकार इसे अब तक की नक्सलियों के खिलाफ सबसे सर्जिकल स्ट्राइक बता रही है वहीं विपक्ष (Congress) इस पर सवाल उठा रही है. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister of Chhattisgarh) विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) यह कहते दिख रहे हैं कि ये फर्जी एनकाउंटर (Fake Encounter) है. इस मामले में विजय शर्मा ने बघेल पर पलटवार भी किया है.
पहले देखिए हमले बाद सर्च अभियान में बरामद हथियार
अब सुनिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम का भूपेश बघेल को चैलेंज
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा भूपेश बघेल जी कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो माफी मांगिए CRPF, BSF, DRG के जवानों से, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता माफ नही करेगी आपको, हर विषय में राजनीति ठीक नहीं.
घायल जवानों से की मुलाकात
विजय शर्मा ने घायल जवानों से मुलाकात करने के बाद कहा कि मैं हमेशा से कहता हूं हमारे जवानों के हौसलें बुलन्द हैं. आज कांकेर के हापाटोला जंगल में हुए नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ के दौरान हमारे 2 वीर जवान घायल हुए थे जिन्हें देखने मैं हॉस्पिटल आया था. घायल वीर जवान रमेश चंद्र चौधरी जी ने अपने मूंछ पर ताव देकर जवानों के हौसलों को व्यक्त किया. घायल होने के बाद भी हौसलें मजबूत हैं. मुठभेड़ में घायल हुए हमारे वीर जवानों का उचित इलाज चल रहा है, वे स्वस्थ हैं.
इसके अलावा विजय शर्मा ने उन जांबाज़ पुलिस कमांडरों से बातचीत की, जो कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में हुई नक्सल मुठभेड़ में शामिल थे. उन्होंने कहा कि जवानों के साहस और पराक्रम की प्रशंसा करते हुए मैंने सभी जवानों को 29 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर करने पर बधाई दी और उनसे मुठभेड़ की जानकारी भी ली. हमारी सरकार आप सभी के साथ हर कदम खड़ी है.
यह भी पढ़ें :
** CG News: धान का पैसा नहीं मिलने से किसान परेशान, साहब! ऐसे में कैसे होगा कन्यादान?