CG Today News: छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर (Baikunthpur) में शादी की खुशियां अचानक गम में तब बदल गई जब दुल्हन और उसके घर वालों को पता चला कि दूल्हा पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. यह सुनते ही दुल्हन और उसके परिवार के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में हुई है. दूल्हा फरार है. इसकी पुलिस तलाश कर रही है.
नहीं आई बारात
बैकुंठपुर निवासी एक युवती की शादी सोनहत थाना क्षेत्र के अंगवारी निवासी संतोष से तय हुई थी. शादी 13 दिसंबर को होनी थी. इधर दुल्हन के घर बारातियों के स्वागत की तैयारी हो रही थी, बारातियों के लिए भोजन और शामियाने की तैयारी भी पूरी हो गई थी. लेकिन अचानक दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने की बात दुल्हन के घर वालों को पता चली. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. इधर दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल था.
ये भी पढ़ें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से होगी शैलजा-भूपेश-टीएस की शिकायत, पूर्व विधायकों का दल पहुंच रहा है दिल्ली
लड़के वालों ने धोखे में रखा
वधु पक्ष के लोगों का कहना है कि, दूल्हे के परिवार वालों ने उसके शादीशुदा होने की बात छिपाई थी. यह तो गनीमत रही कि शादी के दिन ही दूल्हे की सच्चाई सबके सामने आ गई. दूल्हे के शादीशुदा होने के साथ ही वह दो बच्चों का पिता है. एक बच्ची 7 साल की और बेटा 5 साल का है.
दुल्हन के घर वालों को लाखों का नुकसान
दुल्हन के घर शादी की तैयारियां जोरों पर थी. लोगों का कहना है कि शादी की तैयारी में करीबन 5 से 7 लाख रुपए खर्च हो चुके थे. इसमें दूल्हे को दहेज के रूप में कुछ रुपए बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिए गए थे. दुल्हन के घर वालों को धोखे में रखकर दूल्हे के शादीशुदा होने के बाद छिपाने से बड़ा नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें CG News : जेल में बंद IAS रानू साहू की जमानत अर्जी की सुनवाई फिर बढ़ी आगे, अब मिली ये डेट