CG Naxal Attack: CRPF जवानों और नक्सलियों के बीच सुकमा में मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर शहीद व दूसरा घायल

Sukma Naxal Attack: छतीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर नक्सली हमला हुआ है. सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक शहीद हो गए, जबकि दूसरा घायल है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों पर नक्सलियों ने एक बार फिर से हमला कर दिया है. इस हमले में सीआरपीएफ का एक सब इंस्पेक्टर (SI) शहीद हो गए. जबकि एक जवान घायल है. यह घटना रविवार सुबह करीब 7  बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे में पेस आई. फिलहाल, आसपास के इलाकों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है. इधर पुलिस ने 4 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. 

ऑपरेशन पर निकले थे जवान 

पुलिस अफसरों ने बताया कि रविवार की सुबह जगरगुंडा थाना क्षेत्र के बेदरे कैंप से सीआरपीएफ (CRPF) 165वीं बटालियन के जवान उर्सांगल की तरफ ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी और कांस्टेबल रामू को गोली लग गई. इस एनकाउंटर में एसआई सुधाकर शहीद हो गए, जबकि कांस्टेबल रामू घायल हो गए. उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CG Naxali News: कांकेर के जंगल में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, BSF का जवान शहीद

Advertisement

बदरे के पास लगता है साप्ताहिक बाज़ार

सूत्रों के मुताबिक, बेदरे के पास रविवार को साप्ताहिक बाज़ार लग रहा था. इस इलाके में जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी  यह हादसा हो गया. कांस्टेबल को पीठ पर गोली लगी और वह लहूलुहान हालत में किसी तरह जान बचाकर कैंप पहुंचा. तब इसकी जानकारी अफसरों को लगी. हालांकि, पूरे मामले की जांच चल रही है. इधर सुकमा में हुए नक्सली हमले के बाद हड़कंप मच गया है. घटना के बाद सीआरपीएफ, पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं. .  

Advertisement

ये भी पढ़ें CG Naxal Attack: नारायणपुर में नक्सलियों ने फिर किया ब्लास्ट, एक जवान शहीद और दूसरा घायल

हाल के दिनों में बस्तर में हुई नक्सली वारदातें 

14 दिसंबर को नक्सलियों ने कांकेर में आईईडी ब्लास्ट कर दिया था, जिसमें बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए थे.

13 दिसंबर को नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर सीएएफ का एक जवान शहीद और दूसरा घायल हो गए थे. 
9 दिसंबर को नारायणपुर के छोटे डोंगर में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी थी. 

22 नवंबर को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें दो जवान घायल हो गए थे.

21 नवंबर को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. 

इसके अलावा भी बस्तर के अलग-अलग जिलों में नक्सलियों ने पर्चे फेंकने, वाहनों में आगजनी सहित अन्य घटनाएं कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का हुए कवर्धा में हुआ भव्य स्वागत