सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, पगडंडी में लगाए गए IED बम ऐसे किया बरामद

CG Naxal News : नए साल पर नक्सली छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ी साजिश को अंजाम देना चाह रहे थे. लेकिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया. रास्ते में लगाए गए  IED को निष्क्रिय कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्सलियों ने बिछा रखा था मौत का जाल, पगडंडी में छिपा था IED, सुरक्षा बलों ने ऐसे किया नाकाम.

CG News : माओवादियों ने शायद सोचा होगा कि नए साल पर धमाके के साथ एंट्री करेंगे, लेकिन गरियाबंद के सुरक्षा बलों की सतर्कता ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. शोभा थाना क्षेत्र के मोंगराभर्री गांव के पास पगडंडी पर लगाया गया एक एंटी-हैंडलिंग आईईडी उनकी 'क्रिएटिविटी' का नमूना था, जिसे सीआरपीएफ और जिला बल की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.

माओवादियों से एक कदम आगे सुरक्षा बल

माओवादियों को अब समझना होगा कि सुरक्षा बल उनके हर कदम से एक कदम आगे चल रहा हैं. "मोड़ पर बम लगाकर भगो" वाली रणनीति अब पुरानी हो चुकी है. सुरक्षा बलों ने न सिर्फ आईईडी को निष्क्रिय किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि ऐसे 'सरप्राइज' अब उनके लिए काम नहीं करेंगे.

मौके पर ही डिफ्यूज किया आईडी 

सुरक्षा बलों ने न केवल इस विस्फोटक को समय रहते ढूंढ निकाला, बल्कि इसे निष्क्रिय कर इलाके को संभावित तबाही से बचाया. विशेषज्ञों का कहना है कि यह आईईडी काफी शक्तिशाली था और एक बड़े हादसे का कारण बन सकता था.

ये भी पढ़ें- नए साल पर नक्सल कमांडर हुर्रा ने किया सरेंडर, तीन लाख रुपये का था इनामी, अब मिलेगी ये सहायता

Advertisement

क्षेत्र में लगातार गश्त जारी 

इस घटना की जानकारी देते हुए गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने बताया की जिले में एक बार फिर माओवादियों की घटती ताकत और सुरक्षा बलों की बढ़ती काबिलियत को साबित कर दिया. सुरक्षा बलों ने गश्त बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सरकार का दावा- 1 साल में भोपाल के कचरे को ठिकाने लगा देंगे, सवाल-पीड़ितों को राहत कब?

Topics mentioned in this article