(फाइल फोटो) CG Naxalite Encounter : 27 नक्सलियों के शव बरामद, सीएम विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों का बढ़ाया हौसला.
CG Narayanpur Naxalite Encounter : नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में जारी सर्च ऑपरेशन व मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को धूल चटा दी. अब तक 27 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बीजापुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में करीब 50 घंटे से अधिक समय चल चले इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी. नक्सल प्रभावित इलाकों में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों को बधाई दी है. नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी यूनिट ने इस ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभा रही है.
"लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं..."
जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 21, 2025
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर…
सीएम पर साय ने X पर लिखा, "जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद..." पीएम मोदी के नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संक्लप के अनुसार, नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान जारी है. मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर रहे हैं. लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी यूनिट के द्वारा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा किया जा रहा है.
"कुख्यात नक्सल लीडर नंबाला और बसवराजू के खात्मे की भी पुष्टि"
सीएम कहा, "इसका परिणाम है कि अब तक 27 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें कुख्यात नक्सल लीडर नंबाला केशव राव और अलियास बसवराजू के खात्मे की भी पुष्टि हुई है. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है, उनकी वीरता को नमन करता हूं. ऑपरेशन के दौरान DRG के एक जवान के वीरगति को प्राप्त होने और कुछ जवानों के घायल होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. घायल जवानों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए हैं. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं".
ये भी पढ़ें- CG Naxal Encounter: मारा गया डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू, 27 माओवादी ढेर
यह बड़ी सफलता- गृह मंत्री विजय शर्मा
#WATCH कवर्धा: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "...सुरक्षा बलों ने 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है...हमारा एक जवान घायल हुआ है लेकिन वो खतरे से बाहर है। हमारे एक सहयोगी ने ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी...सर्च ऑपरेशन चल रहा है..." pic.twitter.com/EPCstsU911
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2025
इस बड़े ऑपरेशन के सफल होने के बाद छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.सभी जवानों को बधाई दी है. शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प बड़ा है. विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन पर इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. यह बड़ी सफलता है.
विजय शर्मा ने ने कहा, "बस्तर के जन-जन अब ये चाहते हैं कि बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो. बस्तर के गांव तक विकास के मार्ग प्रशस्त हों... बस्तर के कोने-कोने तक भारत का संविधान लागू होना चाहिए. तिरंगा झंडा फहराना चाहिए. यह सबका संकल्प है".
CG पीसीसी चीफ ने दी जवानों को बधाई
वहीं, इस बड़े ऑपरेशन को लेकर मीडिया ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज से मीडिया ने बात की. तो बैज ने कहा,"मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है मुठभेड़ के लिए. इस सफलता के लिए पुलिस के जवानों और सुरक्षाबलों को बधाई. शुभकामनाएं".
ये भी पढ़ें- Basavaraju: बेहद खतरनाक नक्सली है डेढ़ करोड़ का इनामी बसवराजू! इंजीनियरिंग की डिग्री है, वारफेयर में भी है महारथ