Chhattisgarh Lok Sabha Result: लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रुझानों में नजीजे एक्जिट पोल के अनुरूप आते दिख रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी सभी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों भाजपा आठ सीट पर और कांग्रेस दो सीट पर आगे है.
लोकसभा चुनाव से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें: LIVE UPDATES
जानकारी के अनुसार सरगुजा सीट पर भाजपा के चिंतामणि महाराज कांग्रेस की शशि सिंह से, रायगढ़ सीट पर राधेश्याम राठिया कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह से, जांजगीर-चांपा सीट पर भाजपा की कमलेश जांगड़े कांग्रेस डॉ. शिव डहरिया से, कोरबा सीट पर भाजपा की सरोज पांडेय कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से आगे हैं.
वहीं, दुर्ग सीट पर भाजपा के विजय बघेल कांग्रेस के राजेंद्र साहू से, महासमुंद सीट पर भाजपा की रूप कुमारी चौधरी कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से, बस्तर सीट पर भाजपा के महेश कश्यप कांग्रेस के कवासी लखमा से और कांकेर सीट पर भाजपा के भोजराज नाग कांग्रेस के बिरेश ठाकुर से आगे हैं.
राज्य सरकार में मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और तीन निवर्तमान सांसद सहित 220 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. राज्य में 2004 से 2014 तक तीन आम चुनावों में भाजपा ने कुल 11 में से 10 सीटें जीती थीं. वर्ष 2019 के चुनावों में, भाजपा ने नौ और कांग्रेस ने दो सीट जीतीं.
गौरतलब है राज्य की 11 लोकसभा सीट पर 72.8 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसके लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को तीन चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. राज्य में सभी 11 लोकसभा सीट के लिए 33 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतगणना शुरू हुई.
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में भाजपा 28 और कांग्रेस एक लोकसभा सीट पर आगे, एग्जिट पोल के अनुरूप शुरूआती रुझान