विज्ञापन
Story ProgressBack
2 months ago

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: सात चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज यानी 4 जून को मतगणना हुई. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 समेत सभी 542 सीटों के नतीजे (Election Results 2024) घोषित कर दिए गए हैं. 80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो गया. रुझानों में बीजेपी (BJP) 292 और कांग्रेस (Congress) 232 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि अन्य को 19 सीटें मिले हैं. 

52 जिला मुख्यालयों पर होगी मतों की गिनती

इधर, मध्य प्रदेश में लोकसभा (Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results) की सभी 29 सीटों पर बीजेपी (BJP) ने कब्जा  जमा लिया है. वहीं इस बार एमपी से कांग्रेस (Congress) साफ हो गई है.  बता दें कि एमपी के 29 लोकसभा सीटों के 52 जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हुई थी.

ये भी पढ़े:  Lok Sabha Election Results Analysis: एमपी BJP का ये दांव रहा कारगर, इन 14 नए हाथों से खिलवाया कमल

Election 2024 Results: सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी मतगणना

चुनाव आयोग के मुताबिक, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. सबसे पहले बैलेट पेपर और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम ( ETPBS) के जरिए डाले गए वोटों की गणना हुई औऱ फिर सुबह 8-30 बजे से सभी टेबलों पर एक साथ EVM के वोटों की गिनती की जा रही है. 

ये भी पढ़े: Vote Counting: जानें-कैसे होती है वोटों की गिनती, आखिर क्या होती है राउंड वाइस काउंटिंग और क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम...

MP Lok Sabha Election 2024: उज्जैन से भाजपा के अनिल फिरोजिया विजयी, अफिरोजिया को 834374 वोट मिले

उज्जैन संसदीय क्षेत्र की मतगणना पूरी हुई. भाजपा के अनिल फिरोजिया इस सीट से विजयी हुए. अनिल फिरोजिया को 834374 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के महेश परमार को 459531 वोट हासिल हुए. भाजपा के अनिल फिरोजिया को 374843 मतों से विजयी घोषित किया गया. बता दें कि अनिल फिरोजिया ने साल 2019 में कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को 3.68लाख मत से हराया था. इस बार उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को 374843 से हराकर अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results 2024: भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने हासिल की जीत

भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने जीत हासिल की. जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने घोषणा कर प्रमाण पत्र दिया. मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल होने के बाद शिवमंगल सिंह तोमर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकाला. भाजपा प्रत्याशी विजय होने के बाद बिहारी जी के मंदिर पहुंचे और ईश्वर को साष्टांग प्रणाम व नमन किया. वहीं शिवमंगल सिंह तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया. साथ ही क्षेत्र विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताई. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: रीवा से जनार्दन मिश्रा ने 193974 हजार मतों के अंतर से हासिल की जीत

रीवा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा ने 193974 हजार मतों के अंतर से विजय प्राप्त की. जनार्दन मिश्र को कुल 477459 मत प्राप्त हुए,  जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा को 284085 मत मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट अभिषेक मास्टर बुद्धसेन पटेल को 117221 मत हासिल हुए. रीवा संसदीय क्षेत्र में 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था.

Lok Sabha Chunav Result 2024: सिंधिया के बेटे महान आर्यमन ने अनूठे ढंग से पिता की जीत सेलिब्रेट की, वीडियो वायरल

गुना सीट से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत का जश्न मानते हुए उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया द्वारा जारी किया गया एक संदेश वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमे उन्होंने कहा कि आपने हमारे इंजन में अपनी जीत और प्यार का तेल डाला है. अब गुना में विकास की रफ्तार तेज होगी. महान आर्यमन ने गुना शिवपुरी की जनता का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपने हमे जीत दी है. इतनी बड़ी जीत के लिए आपका धन्यवाद. 

Lok Sabha Chunav Result 2024: शहडोल से भाजपा प्रत्याशी हिमान्द्री सिंह दूसरी बार दर्ज की जीत, 711143 वोट मिले

शहडोल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिमान्द्री सिंह ने 3 लाख 97हजार 640 वोट से जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार सांसद बनी. भाजपा प्रत्याशी हिमान्द्री सिंह को 711143 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के  फुन्देलाल सिंह मार्को को 313803 वोट मिले. बीजेपी ने कांग्रेस को 3 लाख 97 हजार 340 वोटों के अंतर से हराया. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: खजुराहो से विष्णुदत्त शर्मा 5 लाख 41 हजार 229 वोट से जीते

खजुराहो लोकसभा सीट से विष्णुदत्त शर्मा 5 लाख 41 हजार 229 वोट से विजयी हुए. विजय प्रत्याशी विष्णुदत शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी सुरेश कुमार ने प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं परिवार सहित प्रमाण पत्र लेने विष्णुदत शर्मा पहुंचे थे. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election: भिण्ड-दतिया से बीजेपी की जीत, संध्या राय 64840 वोटों की अंतर से हासिल की जीत

भिण्ड-दतिया लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय जीतीं. संध्या राय 64840 वोटों की अंतर से जीत हासिल की. राय लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. संध्या राय को 5 लाख 37 हजार 65 वोट मिले, जबकि

कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को 4लाख 72 हजार 225 मत मिले.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election: धार महू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने हासिल की जीत

धार महू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ने बड़ी जीत हासिल की. ठाकुर को 7 लाख 94 हजार 449 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को 5 लाख 75 हजार 784 मत मिले. वहीं सावित्री ठाकुर ने 2 लाख 94 449  मतों से दुसरी बार विजय हुई है. इससे पहले सावित्री ठाकुर 2014 के लोकसभा चुनाव में विजय हुई थी.

   

adhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: सिंधिया के बेटे महा आर्यमन ने मतदाताओं का व्यक्त किया आभार, बोले-यह जनता की जीत है

गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अपने पिता की जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: कांग्रेस के MP से सफाया होने के बाद कमलनाथ बोले-''स्वर्णिम छिंदवाड़ा का निर्माण करना है'

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का सूपरा साफ हो गया है. वहीं करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलाथ ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि छिन्दवाड़ा के मतदाताओं का फ़ैसला सिरोधार्य है. छिंदवाड़ा मेरा परिवार है. मैंने अपना पूरा जीवन छिंदवाड़ा की सेवा में लगाया है और अपनी अंतिम सांस तक छिन्दवाड़ा की सेवा करता रहूंगा. मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने जी-जान से मेहनत की है. हमें आगे और संघर्ष करना है और स्वर्णिम छिंदवाड़ा का निर्माण करना है.

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने जीत हासिल की. कुशवाह ने लगभग 69 हजार मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को हराया. 

Lok Sabha Chunav Result 2024: उज्जैन से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया जीते, शहर में निकाली गई विजय जुलूस

उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी के  प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने जीत दर्ज की है. वहीं जीत हासिल करने के बाद शहर में विजय जुलूस निकाला गया. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: रुझानों में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 57298 वोट से आगे

रायपुर लोकसभा सीट के बलौदा बाजार विधानसभा में 21वें राउंड का मतगणना पूरा हो गया है. भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को 125394 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 68096 वोट मिले. अब तक के रुझानों में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 57298 वोट से आगे हैं. 

Lok Sabha Chunav Result 2024: नर्मदापुरम सीट से भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी 4,31,696 मतों से दर्ज की जीत

नर्मदापुरम लोकसभा सीट से भाजपा ने इस बार फिर बाजी मार ली है. भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी 4,31,696 वोटों से जीत दर्ज की है. दर्शन को 8,12,147 मत प्राप्त हुए तो कांग्रेस के संजय को मिले 3,80,451 वोट मिले हैं, जिसके चलते कांग्रेस को जहां हार का मुंह देखना पड़ा.

 

Lok Sabha Election Results Live: मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर 51328 मतों से आगे

 मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट पर EVM की गणना पूरी हो चुकी है. सभी 22 राउंड के रुझानों में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को 513136 मत, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को 461808, बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग को 79492 मत मिले हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी 51328 मतों से आगे है. बैलेट पेपर की मतगणना भी अंतिम चरण में है. मुरैना में 4947 बैलेट पेपर से मतदान हुआ था.

MP Election Results: 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीते शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रतापभानु को मिले 295092 मत

विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी शिवराज सिंह 8,21, 408 वोट से जीत दर्ज किए. बीजेपी कते शिवराज को 1116460 वोट और कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा को 2,95,092 वोट मिले.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: भिंड से BJP प्रत्याशी संध्या राय 63293 वोटों से आगे

अब तक के रुझानों में भिंड से BJP प्रत्याशी संध्या राय को 533462 मत मिले, जबकि कांग्रेस के फूल सिंह बरैया को 470169 मत मिले हैं. वहीं बीएसपी को 20322 मत मिले हैं. अब तक रुझानों में बीजेपी 63293 वोटों से आगे चल रही है. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: होशंगाबाद से बीजेपी की शानदार जीत, दर्शन चौधरी ने संजय शर्मा को 431696 मतों से हराया

होशंगाबाद लोक सभा सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी के दर्शन चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा को 431696 मतों से हराया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दर्शन चौधरी को दिया जीत का प्रमाण पत्र.

MP Election Results: सागर से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने 469083 मतों से हासिल की जीत

सागर संसदीय सीट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लता वानखेड़े ने सागर संसदीय सीट सेअब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. इसके पहले इस संसदीय सीट पर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड 2019 में बीजेपी प्रत्याशी राज बहादुर की जीत का था, जिन्होंने 3 लाख 5 हजार मतों से जीत हासिल की थी. यहां बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े को 784953 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण बुंदेला को 315870 मत मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने 469083 मतों से जीत हासिल की है. 

जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी लता वानखेडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश की दशा और दिशा को बदला है और जो विकास किया है, यह उसी का परिणाम है, हमारी भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता और संगठन ने जो इतना शानदार काम किया है यह उसी का जीत का परिणाम है. सागर के विकास में जो भी कमी है उसको पूरा करेंगे.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results: सीधी सीट से भाजपा प्रत्याशी 196259 मतों से आगे

सीधी सीट से भाजपा प्रत्याशी 196259 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा के डॉक्टर राजेश मिश्रा को 573175 मत और कंग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को 340916 मत मिले हैं.

Lok Sabha Election Results Live: 369495 मतों से आगे भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोज

भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोज ने पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  2019 में  उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय को 3 लाख 68 हज़ार वोटो से हराया था, लेकिन इस बार 369495 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक रुझानों में बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 809507 और कांग्रेस के महेश परमार को 440012 वोट मिले हैं. 

MP Election Results: रीवा सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा जीत की ओर, मिले 461 527 मत

मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन मिश्रा को 461 527 मत मिले हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की नीलम मिश्रा को 274221 मत मिले हैं. अब तक के रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी 187306  वोट  से पीछे हैं. भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन मिश्रा लगातार तीसरी बार चुनाव जीत दर्ज की. हालांकि अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इधर, बीएसपी प्रत्याशी को 114535 वोट मिले हैं.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: ग्वालियर के भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत का जश्न

जीत की घोषणा से पहले ग्वालियर के भाजपा कार्यकर्ताओं में जीत का जश्न. भाजपा प्रत्याशी बोले, 'पूरे देश मे जीत के पीछे मोदी का काम है'

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को 309982 वोट से पीछे

शहडोल संसदीय क्षेत्र में काउंटिंग अंतिम चरण में है. शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 3 लाख 90 हजार 878 वोट से आगे है. बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को 700860 वोट मिले. 

Lok Sabha Election Results Live: टीकमगढ़ में वीरेन्द्र कुमार जीते, बीजेपी प्रत्याशी को मिले 715050 वोट

टीकमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार ने 403312 मतों से जीत हासिल की. वीरेंद्र कुमार को 715050 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार पंकज अहिरवार को 311738 मत मिले. वहीं तीसरे स्थान पर रही बीएसपी के अहिरवार दल्लूराम को 32673 मत हासिल हुए.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: NOTA ने रचा इतिहास...दो लाख से अधिक मिले वोट

देश भर में लोकसभा चुनावों के परिणाम सामने आ रहे है तो वही इंदौर ने एक बार फिर एक साथ दो रिकॉर्ड अपने नाम किए है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों में जहां भाजपा के सांसद प्रत्यासी शंकर लालवानी ने देश भर में रिकॉर्ड मातों से जीत हासिल की है, तो वहीं इस बार NOTA में पड़े वोटो ने भी रिकॉर्ड बनाया है. इंदौर लोकसभा सीट पर 2 लाख से अधिक वोट NOTA को मिले हैं जो देश भर में आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. बीजेपी की सबसे बड़ी जीत के बाद भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया ओर मिठाई बाटी गई. इधर, भाजपा कार्यालय के बाहर सेकड़ों कार्यकर्ता ढोल और ताशे की थाप पर झूमते हुए नजर आए.

0 Lok Sabha Election Results 2024: देवास में बीजेपी आगे, राजगढ़ में 36000 मतों से पिछड़े कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

देवास लोकसभा की आगर विधानसभा क्षेत्र में आखरी राउंड के बाद भाजपा के महेंद्र सोलंकी को साठ हजार से ज्यादा मतों से बढ़त बनाई, जबकि राजगढ़ लोकसभा के सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में आखरी राउंड के बाद भाजपा रोडमल नागर छत्तीस हजार मतों से आगे चल रहे हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: सतना से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह 184449 वोट से जीते

सतना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह 16वें राउंड के बाद 84449 वोटों से जीते. भाजपा को 458197 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 373748 मत और बसपा को 185292 वोट मिला. 

MP Election Results: बालाघाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी 173019 वोट से आगे, कांग्रेस के सम्राट सरसवार को मिले 529262 मत

बालाघाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी 173019 वोट से आगे चल रहे हैं.  भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी को 702281 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के सम्राट सरसवार को 529262 मत मिले हैं. अब तक 1359708 मतों की गिनती पूरी हो गई है. बता दें कि इस संसदीय सीट से कुल 18 लाख 73 हजार 653 मतदाताओं में से 13 लाख 76 हजार 207 मतदाताओं ने लोकसभा में मतदान किया था.

Lok Sabha Election Results Live: शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी आगे

शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. बांधवगढ़ विधानसभा से भाजपा 61160 मतों से आगे चल रही है. .हां से हिमाद्रि सिंह को  94269 वोट और फुंदेलाल मार्को को  33109 वोट मिले हैं. वहीं मानपुर विधानसभा से भाजपा 70042 वोटों से आगे है. यहां से हिमाद्रि सिंह को 101357 वोट और फुंदेलाल मार्को को 31315 मत मिले हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: 40 सालों का टूटा रिकॉर्ड, छिंदवाड़ा में भाजपा ने लहराया परचम, 113655 मतों से विवेक बंटी साहू हुए विजयी

छिंदवाड़ा में भाजपा ने परचम लहराया है. छिंदवाड़ा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने बड़ी जीत हासिल की. बंटी ने 113655 मतों से विजयी हुए. भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को  643115 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को 529460 मत मिले हैं. विवेक बंटी साहू विजय प्रमाण पत्र लेने पीजी कॉलेज पहुंच चुके हैं. 

MP Election Results: हार के बाद दिग्विजय सिंह का आया बड़ा बयान

राजगढ़ सीट पर पराजय के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान: 'अब मैं जीवन में कोई चुनाव नहीं लडूंगा. मैं जो बोलता हूं वह करता हूं.'

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-MP की 29 की 29 सीटें हम जीत रहे हैं, ये जनता का पीएम मोदी के प्रति विश्वास है.'

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'इतना बड़ा देश है उसमें कहां हमारी कमी हुई उसका हम आकलन करेंगे. मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें हम जीत रहे हैं, यह जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है.'

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'इतना बड़ा देश है उसमें कहां हमारी कमी हुई उसका हम आकलन करेंगे. मध्य प्रदेश की 29 की 29 सीटें हम जीत रहे हैं, यह जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है.'

Khajuraho Lok Sabha Election Result: खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 47 हजार वोटों से आगे

खजुराहो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 47 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक रुझानों में वीडी को अब तक 6 लाख 65 से अधिक वोट मिल चुके हैं, जबकी बसपा के कमलेश कुमार को 1 लाख 94 वोट मिले हैं.

MP Election Result Live: विदिशा सीट पर शिवराज सिंह का दबदबा, 7.75 लाख मतों से आगे

मध्य प्रदेश के विदिशा लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग 7.75 लाख वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा को 2 लाख 63 हजार वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 10 लाख से ज्यादा मत हासिल हुई है.

MP Election Result Live: भिंड से बीजेपी उम्मीदवार संध्या राय 62 हजार मतों से आगे

मध्य प्रदेश की भिंड लोकसभा सीट से बीजेपी की संध्या राय ने लगातार बढ़त बनाई हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया और संध्या राय के बीच 62 हजार से ज्यादा मतों का अंतर है.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: सागर से 469083 मतों से बीजेपी हासिल की जीत

सागर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी 469083 मतों से जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रतयाशी को 784953 मत और कांग्रेस उम्मीदवार को 315870 वोट मिले हैं. 

MP Election Results: बुरहानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल आगे, 7209 वोटों से पिछडे़ भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल

खंडवा लोकसभा सीट के बुरहानपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल 7209 वोटों से पिछडे़. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: छिंदवाड़ा से कांग्रेस साफ, 113655 से वोटों से पिछड़े कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ

छिंदवाड़ा से कांग्रेस का सुपरा साफ होते दिख रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ 1लाख 13 हजार 655 से वोट से पीछे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को 643115 वोट और नकुल कमलनाथ को 529460 वोट मिले हैं. 

शहडोल से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 383079 वोट से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को चल रहे पीछे

शहडोल लोकसभा से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 383079 वोट से आगे. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को पीछे चल रहे थे. अब तक के रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह को 689864 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को को 306785 वोट मिले हैं. 

MP Lok Sabha Election Results Live: भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह बोले- 'ये पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की जीत है'

सतना लोकसभा सीट के 13वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह एनडीटीवी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की जीत है. मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटों में बीजेपी जीत रही है. यह मोदी की गारंटी के चलते ही संभव हुआ. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के अपना समर्थन दिया है. हम सतना जिले के सभी ऑनगोइंग प्रोजेक्ट को लेकर आगे बढ़ेंगे. कुछ नए प्रोजेक्ट भी सतना में  लाएंगे. सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन को कुछ सीटों पर नुकसान हुआ है. इसके बारे में पार्टी नेतृत्व विचार करेगा. 

Election Result Live 2024: छतरपुर में बीजेपी के जीत का जश्न, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के जीत को लेकर की गई अतिशबाजी

छतरपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर छतरपुर  पार्टी कार्यालय में विधायक ललिता यादव ने अतिशबाजी कर जश्न मनाया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम मोनू यादव, अशोक दुबे, सुरेंद्र पप्पू चौरसिया, जय राम चतुर्वेदी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: उज्जैन से बीजेपी 295558 मतों से आगे, कांग्रेस के महेश परमार से आगे निकले अनिल फिरोजिया

उज्जैन लोकसभा सीट से बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 621785 वोट और कांग्रेस के महेश परमार को 326227 वोट मिले हैं. यहां से बीजेपी 295558 मतों से आगे चल रही है. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results: गुना शिवपुरी सीट पर बीजेपी का कब्जा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 550000 मतों से दर्ज की जीत

गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 550000 वोटों से जीत हासिल की. यह उनकी गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. यहां से कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव हारे. 

Lok Sabha Election Results: होशंगाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दर्शन चौधरी की जीत, 4 लाख मतों से कांग्रेस के संजय शर्मा हारे

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है. बीजेपी के प्रत्याशी दर्शन चौधरी ने कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शर्मा को करीब चार लाख मतों से पराजय दी और जीत का परचम लहराया. एनडीटीवी से बात करते हुए दर्शन चौधरी ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ते की बात कही.

MP Lok Sabha Election Results: टीकमगढ़ लोकसभा सीट से BJP के वीरेंद्र खटीक 402647 मतों से चुनाव जीते

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर वीरेंद्र खटीक 402647 मतों से चुनाव जीते.  खटीक को 713781 मत मिले, जबकि कांग्रेस के पंकज अहिरवार को 311134 मत मिले. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: बालाघाट में भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल, लोगों के बीच बांटी जा रही मिठाईयां

बालाघाट में भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल बना हुआ है. यहां लोगों के बीच मिठाईयां बांटी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारती पारधी का जगह- जगह स्वागत किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे और अन्य पदाधिकारी ने प्रत्याशी को स्वागत किया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी इस जीत को ऐतिहासिक जीत बताया.  

MP Election Results: शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 372276 वोट से आगे, रुझानों में फुंदेलाल सिंह मार्को पिछड़े

शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 372276 वोट से आगे चल रही है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को पीछे चल रहे हैं. हिमाद्री सिंह को  671479 वोट और फुंदेलाल सिंह मार्को को 299203 वोट मिले हैं. 

MP Election Results 2024: धार-महू सीट से कांग्रेस पीछे, भाजपा की सावित्री ठाकुर 204614 मतों से आगे निकली

धार-महू लोकसभा सीट से भाजपा की सावित्री ठाकुर कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 204614 वोटों से पछाड़ दिया है. इस सीट पर सावित्री ठाकुर को 753825 वोट और कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 549211 वोट मिले हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को 353468 वोट से पीछे

शहडोल लोकसभा से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 353468 वोट से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को को 285756 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 639224 मत मिले हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: बालाघाट से भारती पारधी 153120 मतों से आगे, बीजेपी ने यहां से बढ़ाई बढ़त

बालाघाट लोकसभा सीट से भाजपा के भारती पारधी 153120 मतों से आगे चल रही है 

 

Election Result Live 2024: मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू 27933 मतों से पीछे

मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में 12वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को 305598 मत और कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को 277665 वोट मिले हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग को122526 मत मिले हैं. मुरैना से भाजपा प्रत्याशी 27933 मतों से आगे हैं. 

Election Results 2024 LIVE Updates: भाजपा की सावित्री ठाकुर 191612 वोटों से आगे

धार-महू लोकसभा सीट से भाजपा की सावित्री ठाकुर 191612 वोटों से आगे चल रही है. सावित्री ठाकुर को 731455 वोट मिल हैं, जबकि कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 539843 मत मिले हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results: 384874 वोटो से आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी

दमोह लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी तरवर से 384874 वोटो से आगे चल रहे हैं. 

MP Election Results: इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 10 लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई

इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी ने  10 लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई है. इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. शंकर लालवानी ने कहा कि यह जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है.  इंदौर में नोटा के नए रिकॉर्ड पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नकारात्मकता के चलते नोटा को ज्यादा वोट मिले. बता दें कि इंदौर में नोटा को 2 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं.

MP Lok Sabha Election Result: छिंदवाड़ा से निर्णायक बढ़त, बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने घर की पूजा पाठ

छिंदवाड़ा से निर्णायक बढ़त होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने घर पर पूजा पाठ की. साथ ही साहू ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इधर, छिंदवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना हुआ है.

Madhya Pradesh Election Results 2024: दमोह में राहुल सिंह लोधी 384874 वोटो से आगे निकले

दमोह लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी से 384874 वोटो से आगे निकल गए हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: टीकमगढ से भाजपा के वीरेंद्र कुमार खटीक 256882 मतों से आगे,42 राउंड की गिनती अभी बाकी

टीकमगढ लोकसभा सीट के 3  जिलों की 8 विधानसभाओं का रुझान आया सामने. 83 राउंड के रुझान में भाजपा के वीरेंद्र कुमार खटीक 256882 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक रुझानों में भाजपा के वीरेंद्र कुमार खटीक को 452074 मत और कांग्रेस के पंकज अहिरवार को 195192 मत मिले हैं. वहीं कुल 42 राउंड की गिनती होनी बाकी है. 

Madhya Pradesh Election Results: बीजेपी के अनिल फिरोजिया 270481 मत से आगे चल, अब तक कांग्रेस के महेश परमार को मिले 299970 वोट

उज्जैन से बीजेपी आगे चल रही है. इस सीट से बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 570451 वोट और कांग्रेस के महेश परमार को 299970 वोट मिले हैं. बीजेपी के अनिल फिरोजिया 270481 मत से आगे चल रहे हैं. 

Election Result Live 2024: इंदौर से बीजेपी के शंकर लालवानी 970222 मतों से आगे NOTA को मिले 202212 वोट

इंदौर से बीजेपी के शंकर लालवानी  970222 मतों से आगे चल रहे हैं. लालवानी को कुल 1172434 वोट मिले हैं, जबकि नोटा को 202212 मत मिले हैं. 

MP Lok Sabha Election Live: उज्जैन से बीजेपी 264724 मतों से आगे, अनिल फिरोजिया और महेश परमार के बीच टक्कर

उज्जैन से बीजेपी आगे चल रही है. इस सीट से बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 551250 मत, कांग्रेस के महेश परमार को 286526 वोट मिले हैं. उज्जैन से बीजेपी  264724 मतों से आगे हैं. 

MP Election Results Live: उज्जैन से बीजेपी के अनिल फिरोजिया 262894 मत से आगे

उज्जैन से अब तक के रुझानों में बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 545656 वोट, कांग्रेस के महेश परमार को 

282762  मत मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी 262894 मतों से आगे चली है. 

Madhya Pradesh Election Results: रीवा लोकसभा सीट से BJP के जनार्दन मिश्रा 131703 वोट से आगे

मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा सीट से अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के जनार्दन मिश्रा को  330772 मत मिले हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी की नीलम मिश्रा को 199069 मत मिले हैं. बीजेपी इस सीट से  131703 वोट  से आगे चल रही है. 

MP Lok Sabha Election Results Live: सतना से बीजेपी को बढ़त, गणेश सिंह 42978 मतों से आगे

सतना में नौवें राउंड में बीजेपी 42978 मतों से आगे चल रही है. यहां से NDA के गणेश सिंह को 271700  मत मिले, कांग्रेस के सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को 228722 वोट और बसपा के नारायण त्रिपाठी को 106176 मत मिले हैं. 

MP Election Results 2024 LIVE Updates: भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल 128635 वोट से आगे

खरगोन -बड़वानी लोकसभा से अब तक आए रुझानों में भाजपा के गजेन्द्र सिंह पटेल को 752931 मत, कांग्रेस के पोरलाल खरते को 624296 वोट, सीपीआई के देवीसिंह नरगावे को 12719 वोट, बसपा के शोभाराम डावरॉ को 10766 मत, निर्दलीय के नरसिंह सोलंकी को 7937 मत, नोटा को 16130 वोट मिले हैं. 

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल 128635 वोट से आगे चल रहे हैं. 

MP Lok Sabha Election Results Live: ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में डूबे, विवेक बंटी साहू के निर्णायक बढ़त की ओर

बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के निर्णायक बढ़त होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न शुरू हो गया है. ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. 

Lok Sabha Election Result Live 2024: दमोह लोकसभा सीट से राहुल सिंह लोधी आगे

मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी शुरुआत से ही लगातार आगे चल रहे है. अब तक के रुझानों में राहुल सिंह लोधी सवा तीन लाख मतों से आगे हैं.

Lok Sabha Election Result Live 2024: रतलाम-झाबुआ सीट से अनिता नागर सिंह चौहान 197493 मत से आगे

रतलाम-झाबुआ सीट से अनिता नागर सिंह चौहान 197493 मत से आगे चल रही है.

Lok Sabha Election Result Live 2024: गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते

गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जीत गए हैं. 

Lok Sabha Election Result Live 2024: इंदौरवासियों ने लोकसभा चुनाव 2024 में बनाया नया रिकॉर्ड, नोटा को मिले 183000 वोट

इंदौरवासियों ने लोकसभा चुनाव 2024 में नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां नोटा को 183000 वोट मिला है. ये पहली बार है जब नोटा को 183000 मत मिला है,  इससे पहले बिहार के गोपालगंज में 51660 मत नोटा को मिले थे. 

Lok Sabha Election Result Live 2024: खरगोन-बड़वानी में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल 102231 मतों से आगे चले

खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से 11वें राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. यहां से भाजपा के गजेन्द्र सिंह पटेल को 553749 वोट, कांग्रेस के पोरलाल खरते को 451518 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल 102231 मतों से आगे चले रहे हैं. 

MP Lok Sabha Election Results Live: 90वें राउंड के बाद शिवराज सिंह चौहान 5,72,660 वोट से आगे

90वें राउंड के बाद शिवराज सिंह चौहान 5,72,660 वोट से आगे चल रही है. अभी 42 राउंड की गिनती शेष हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Results 2024: सभी 29 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना आगे बढ़ रही है. सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इंदौर सीट से भाजपा के शंकर लालवानी रिकॉर्ड विजय की ओर हैं. इसके साथ ही इंदौर के मतदाताओं ने नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां नोटा ने रिकॉर्ड बनाया है. 

Lok Sabha Election Result Live 2024: 5वें राउंड में गणेश सिंह को बढ़त, 27693 मतों से आगे चल रही बीजेपी

सतना लोकसभा सीट पर 5वें राउंड में NDA प्रत्याशी गणेश सिंह को150581 वोट, कांग्रेस के सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा को 122888 वोट और बसपा के नारायण त्रिपाठी को 57564 मत मिले हैं. यहां से बीजेपी 27693 मतों से आगे चल रही है. 

MP Lok Sabha Election Results Live: छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा की सेंध, नकुल नाथ को 56, 885 मतों से पीछे

कांग्रेस का गढ़ रही छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा सेंध लगाती नजर आ रही है. अभी तक के रुझानों में भाजपा के विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस के नकुल नाथ को 56, 885 मतों से पीछे छोड़ दिया है.

Lok Sabha Election Result Live 2024 सिंध‍िया, श‍िवराज सिंह और कुलस्‍ते को बड़ी बढ़त

भाजपा नेता सिंध‍िया, श‍िवराज सिंह और कुलस्‍ते को बड़ी बढ़त मिली है. अब तक रुझानों में गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 3,66,432, विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 4,54,165, मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को 69,300 वोटों से बढ़त मिली है.

Madhya Pradesh Election Results: उज्‍जैन सीट पर भाजपा के अनिल फ‍िरोजिया आगे

उज्‍जैन लोकसभा सीट पर भाजपा के अनिल फिरोजिया 158951 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में भाजपा के अनिल फिरोजिया को 335671 वोट और कांग्रेस के महेश परमार को 176720 वोट मिले हैं.

MP Lok Sabha Election Results Live: खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र पटेल ने EVM पर उठाए सवाल, बोले- EVM से हुई छेड़छाड़

खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार नरेंद्र पटेल ने EVM पर सवाल उठाए हैं. खण्डवा लोकसभा के नतीजे भाजपा के पक्ष में जाते देख कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने कहा कि हम ने जनता के बीच में सभी मुद्दे को उठाया , कहीं कोई कमी हुई है उसकी समीक्षा करेंगे. मतगणना स्थल पहुंचे पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन क्षेत्रों में EVM के साथ छेड़छाड़ करती है, जहां उन्हें हारने का अंदेशा होता है. हमने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी हार मान ली है, तो उन्होंने कहा कि मैं अंतिम मतगणना तक लड़ता रहूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले प्रदेश में 29 सीटों पर ही आने का दावा कर रहे थे जिसके लिए वे यहां मशीनों से छेड़छाड़ करते हुए हर संभव अपनी जीत के लिए कोशिश कर रहे हैं. 

MP Lok Sabha Election Results Live: होशंगाबाद से बीजेपी के दर्शन चौधरी 180403 वोट से आगे

होशंगाबाद से बीजेपी के दर्शन चौधरी 180403 वोटों से आगे चल रही है. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Results 2024: सीधी लोकसभा सीट के मतों की गिनती के तीन राउंड पूरे.. भाजपा प्रत्याशी 35907 मतों से आगे

सीधी लोकसभा सीट के मतों की गिनती  तीन राउंड पूरी हो चुकी है. तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी 35907 मतों से आगे चल रहे हैं. दरअसल, भाजपाके डॉक्टर राजेश मिश्रा को 91517 मत मिले हैं, जबकि कंग्रेस के कमलेश्वर पटेल को 55610 वोट मिले हैं. 

बीजेपी में खुशी का माहौल, चुनाव जीतने से पहले कार्यकर्ताओं ने जीत की घोषणा कर लगा दिए बैनर पोस्टर

गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीत की तरफ बढ़ने के बाद कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूब गए हैं. वहीं  शहर में जीत के जश्न में बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

MP Lok Sabha Election Results: 117000 मतों से पीछे हुए कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ

छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू 12वें राउंड के बाद 117000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पिछड़ गए हैं. 

मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीटे से 5वें राउंड में बीजेपी को बढ़त, 8924 मतो से पिछड़े सत्यपाल सिंह सिकरवार

मुरैना श्योपुर लोकसभा सीटे से 5वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को 118291 मत, कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को 127215 वोट और बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग को 50423 मत मिले हैं. यहां भाजपा 8924 मतों से आगे चल रही है. 

भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के घर जश्न,कार्यकर्ता मिठाई खिला कर दी बधाई

बैतूल से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के घर पर जश्न शुरू हो गया. 

MP Lok Sabha Election Results Live: ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह 35525 मतों से आगे

ग्वालियर में भाजपा बड़ी जीत की तरफ अग्रसर हो गई है. भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह लगभग 35 हजार 525 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. 

Lok Sabha Election Results: होशंगाबाद से बीजेपी आगे, 236993 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी पिछड़े

होशंगाबाद लोक सभा सीट से बीजेपी के दर्शन चौधरी 236993 मतों से आगे निकल गए हैं. 

MP Lok Sabha Election Result Live: इंदौर में NOTA को मिले एक लाख से ज्यादा वोट

इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी 6 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं NOTA को एक लाख 27 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Results 2024:दिग्विजय सिंह 44 हजार वोटों के अंतर से पीछे

रायगढ़ लोकसभा सीट पर रोडमल नागर 44843 सीटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक के रुझानों में दिग्विजय सिंह काफी पीछे हैं.

Election Results 2024: शहडोल से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 196399 वोट से आगे

शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 196399  वोट से आगे चल रही है. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Results: धार-महू सीट से भाजपा को बढ़त, सावित्री ठाकुर 107585 वोटों से आगे

धार- महू लोकसभा सीट से भाजपा बढ़त बनाई हुई है. भाजपा की सावित्री ठाकुर कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को107585 वोटों से पछाड़ कर आगे निकल गई है. अब तक के रुझानों में इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर को 382755 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 275170 मत मिले हैं. 

MP Lok Sabha Election Results Live: खरगोन -बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में अब तक रुझान, गजेन्द्र सिंह पटेल 84158 मतों से आगे

खरगोन -बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में अब तक रुझानों में भाजपा के गजेन्द्र सिंह पटेल को 423630 वोट मिले, कांग्रेस के पोरलाल खरते को 339472 वोट, सीपीआई के देवीसिंह नरगावे को 6829 वोट, बसपा के शोभाराम डावर को 5760 मत, निर्दलीय के नरसिंह सोलंकी को 4331 मत और नोटा को 9177 वोट मिले. यहां भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह पटेल 84158 मतों से आगे चल रहे हैं. 

Lok Sabha Election Results: MP में कांग्रेस साफ, बीजेपी सभी 29 लोकसभा सीटों पर आगे

अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी सभी 29 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है. 

Election Results 2024: होशंगाबाद में कांग्रेस पिछड़ी, बीजेपी के दर्शन चौधरी 155710 मतों से आगे

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस पिछड़ गई है. यहां बीजेपी के दर्शन चौधरी 155710 मतों से आगे चल रहे हैं. 

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results Live: गुना से कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव 2,96699 मतों से पीछे

गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 2,96699 मतों से आगे हैं. इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव आमने सामने हैं. 

MP Election Results 2024: उज्जैन से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार 118419 मत से पीछे

अब तक के रुझानों में उज्जैन से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को 231750 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को 113331 मत मिले हैं. इस सीट से बीजेपी 118419 मतों से आगे चल रही है. 

Madhya Pradesh Election Results: रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान 1 लाख 34 हजार वोटों से आगे

रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान 1 लाख 34 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. 

MP Election Results Live: 7वें राउंड में बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटील 10120 वोटों से आगे

खंडवा लोकसभा सीट के बुरहानपुर और नेपानगर में सातवे  राउंड के बाद बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटील आगे चल रहे हैं. पाटील 10120 वोटों से  आगे हैं. 

MP Lok Sabha Election Results Live: 2,96699 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव पीछे

गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 2,96699 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव मैदान में हैं

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Results: उज्जैन से बीजेपी 104291 मत से आगे अब तक के रुझानों में कांग्रेस के महेश परमार को 102628 वोट मिले

महाकाल की नगरी उज्जैन से बीजेपी 104291 मत से आगे चल रहे हैं. अब तक के रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को  206919 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के महेश परमार को 102628 वोट मिले हैं.  

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
MP Election Results 2024 LIVE Updates: MPमें कांग्रेस साफ, 29 सीटों पर बीजेपी का कब्जा, यहां जानें मध्य प्रदेश के रिजल्ट का लाइव अपडेट
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;