CG Election: चुनाव खत्म होते ही शिकायतों का दौर शुरू, कांग्रेस में जारी हुए कई कारण बताओ नोटिस

कांग्रेस के प्रत्याशियों से फीडबैक लेते समय कुमारी शैलजा को पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत भी मिली. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला भी संज्ञान में आया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जारी किए कारण बताओ नोटिस

Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक दलों (Political Parties) में शिकवे और शिकायतें शुरू हो गई हैं जिन पर संज्ञान लेते हुए पार्टियों ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) पार्टी में शिकायतें और कार्रवाई का दौर अब शुरू हो गया है. हाल ही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने रायपुर (Raipur) में एक समीक्षा बैठक ली, जिसमें कांग्रेस के सभी प्रत्याशी शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें : CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हुआ 74% मतदान, इस सीट पर पड़े 91% वोट

Advertisement

पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत

कांग्रेस के प्रत्याशियों से फीडबैक लेते समय कुमारी शैलजा को पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत भी मिली. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2023 में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला भी संज्ञान में आया है, जो पार्टी अनुशासनहीनता की परिधि में आता है. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुए थे और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में हुआ 75.08 % मतदान, इस सीट पर पड़े सबसे कम 55.93 % वोट

Advertisement

इन लोगों को भेजा गया कारण बताओ नोटिस

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मीकांता साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भरत नाहर के साथ चार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है. वहीं पीसीसी की ओर से इस नोटिस से कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है.