छत्तीसगढ़:धान खरीदी में एक हजार करोड़ रुपये पर फिरा पानी, नेता प्रतिपक्ष महंत ने लगाए गंभीर आरोप

CG Dhan Kharidi News Today: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने धान ख़रीदी में एक हज़ार करोड़ रुपये पर पानी फेरने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Dhan Kharidi Today News: विष्णु देव सरकार पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने धान ख़रीदी पर एक हज़ार करोड़ रुपये पर पानी फेरने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए महंत ने कहा खरीफ फसल 2023 में धान की खरीदी के समय बीजेपी की सरकार आ चुकी थी, लेकिन समर्थन मूल्य पर उपार्जित संपूर्ण धान की मिलिंग न कराने और रखरखाव में लापरवाही से करोड़ों का धान सड़ गया.

कांग्रेस ने धान के नुकसान का जिलेवार डेटा जारी किया है, जिसपर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने विधानसभा के पहले भी क़ानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए थे. तब भी सरकार ने पिछली सरकार और विष्णु देव साय सरकार के आंकड़े सामने रख दिए थे.

Advertisement

कांग्रेस के आरोप

दो सितंबर 2024 की स्थिति में धान खरीदी केन्द्रों से 4 लाख 16 हजार 410 क्विंटल और संग्रहण केन्द्रों से 21 लाख 77 हजार 470 क्विंटल धान का उठाव नहीं किया जा सका है. खरीदी केन्द्रों पर जो 4 लाख 16 हजार 410 क्विंटल धान शेष दिख रहा है. वह पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. इस धान की कुल लागत 166 करोड़ 56 लाख रुपये  होती है. यह शुद्ध रूप से राष्ट्रीय क्षति है. संग्रहण केन्द्रों में 21 लाख 77 हजार 470 क्विंटल की कुल लागत 870 करोड़ 99 लाख रुपये बनती है. इसमें से भी अधिकांश धान पानी लगने की वजह से सड़ चुका है. इसलिए कस्टम मीलिंग के लिए राइस मिलर्स इसका उठाव नहीं कर रहे हैं. कुल मिलाकर 1 हजार 37 करोड़ 55 लाख रुपये का धान खराब हो चुका है.

Advertisement

 ये भी पढ़ें- रिटायर्ड सैनिक ने लिव इन पार्टनर की 11 साल की बेटी संग की ऐसी हरकत, सुनकर हो जाएंगे शर्मसार

जिलेवार इतना धान हुआ नष्ट

• जिला मुंगेली में उपार्जन केन्द्रों पर सर्वाधिक धान 26 करोड़ लागत मूल्य का 65154 क्विंटल नष्ट हुआ है.
• जिला कबीरधाम में 16 करोड़ का 39744 क्विंटल,
• जिला बिलासपुर में 15 करोड़ का 36310 क्विंटल,
• जिला बालोद में 10 करोड़ का 25723 क्विंटल,
• जिला बेमेतरा में 11 करोड़ 26436 क्विंटल,
• जिला बलौदाबाजार में 19 करोड़ का 46332 क्विंटल,
• जिला खैरागढ़ में 6 करोड़ का 15108 क्विंटल,
• जिला जशपुर में 7 करोड़ का 16464 क्विंटल,
• जिला कोरिया में 5 करोड़ का 11705 क्विंटल,
• जिला कांकेर में 19 करोड़ का 47113 क्विंटल,
• जिला बीजापुर में 6 करोड़ का 13988 क्विंटल,
• जिला कोंडागांव में 6 करोड़ का 12992 क्विंटल 

Advertisement

 ये भी पढ़ें- दिग्गज आदिवासी नेता Nand Kumar Sai ने ऑनलाइन ली BJP की सदस्यता! मंत्री देवांगन बोले अभी सत्यापन बाकी है...