विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2024

‘जेवरात पहनोगी तो मर जाओगी...’, महिला के गहने उतारते ही शुरू हुआ खेल, पुलिस परेशान

Balod News: छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चक्कर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो कई लोग ठगी का भी शिकार हो चुके हैं. अब इसी तरह का एक और मामला सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला के साथ डेढ़ लाख की धोखाधड़ी की गई. 

‘जेवरात पहनोगी तो मर जाओगी...’, महिला के गहने उतारते ही शुरू हुआ खेल, पुलिस परेशान

Balod News: छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चक्कर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो कई लोग ठगी का भी शिकार हो चुके हैं. अब इसी तरह का एक और मामला सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक महिला के साथ डेढ़ लाख की धोखाधड़ी की गई. 

ताजा मामला बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र से आया है जहां एक महिला को ठगी का शिकार बनाकर उससे डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए. दरअसल ओडारसकरी गांव की महिला उमेश्वरी साहू को एक अज्ञात व्यक्ति ने झूठ का ऐसा मंत्र गढ़ा कि महिला ने मौत के डर से अपने सारे जेवरात उस ठग के हवाले कर दिया. 

जादू-टोने की बात कहकर डराया... फिर? 

बाद में जब महिला को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने अर्जुन्दा थाना में शिकायत की. दरअसल, अज्ञात व्यक्ति ने महिला से कहा कि तुम्हारे ऊपर जादू टोना किया गया है. अगर तुम सोने का जेवरात पहनोगी तो मर जाओगी. उस शख्स की बातों में आकर महिला ने अपने सारे गहने उतार दिए. उसके बाद वह व्यक्ति महिला के सारे जेवरात को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 
 

ये भी पढ़ें-   दिग्विजय सिंह को क्यों लगता है कि संसद में गिर जाएगा वन नेशन-वन इलेक्शन', ये रहे तर्क?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close