महानदी के किनारे पहले की होली की पार्टी, फिर दोस्त के सीने में घोंप दिया चाकू, अब पहुंचा जेल

CG Crime News :  पुरानी रंजिश की वजह से दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. हत्या से पहले पार्टी की, फिर इस खौफनाक वारदात को आरोपी ने अंजाम दे दिया. ये मामला धमतरी जिले का है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhamtari  : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दोस्ती को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है.  कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी करेली बड़ी में चाकूबाजी कर एक दोस्त के द्वारा दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतारने दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, होली के दिन पार्टी मनाने के लिए नवागांव महानदी किनारे गए. दोस्त ने दोस्त को चाकू मार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

आरोपी को गिरफ्तार किया गया

मृतक लोचन निषाद, (19) अपने अन्य साथियों के साथ पार्टी मनाने के लिए नवागांव के महानदी किनारे  गया हुआ था. वह आकर खाना बनाकर, खा रहा था. उसी समय आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव, (39) आया. अपने पास रखें धारदार हथियार लेकर मृतक लोचन निषाद के ऊपर सीने पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे लोचन निषाद की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- Sehore News: गेंहू से भरा ट्रक ले जाने वाला निकला 5 जिलों के 9 थानों का वांटेड! 30 से ज्यादा मामलों का आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार

आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव से कड़ाई से पूछताछ की गई

वहीं, गिरफ्तार आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव से कड़ाई से पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया. वहीं, आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी में हत्या की धारा 103 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपी का नाम ओमप्रकाश ध्रुव उम्र 39 वर्ष बताया जा रहा है, जो नयापारा गरियाबंद निवासी बताया जा रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फायर ब्रिगेड खराब होने पर विवादः ग्रामीणों पर SC-ST एक्ट के तहत केस, कांग्रेसी बोले- FIR रद्द करो