चाकू दिखाकर तहसीलदार से की थी 5500 की लूट, पुलिस ने पकड़ा तो अक्ल लग गई ठिकाने

CG Crime News : रविवार को तहसीलदार से लूट करने वाले आरोपी पकड़े गए हैं. चारों संदिग्धों को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News : बालोद शहर के भीतर तहसीलदार  चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 55 सौ नकदी ,चाकू और वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो को भी जब्त कर लिया है..सभी आरोपी दुर्ग जिले के बताए जा  रहे है.पूरे मामले में पुलिस कि माने तो आरोपियों द्वारा मिलाई से आटो को किराये में लेकर निकले थे.

गठित की गई थी विशेष टीम 

इस दौरान बालोद शहर में इवनिंग वॉक में निकले तहसीलदार को एटीएम का पता पूछने के बहाने ऑटो में बैठा लिए..और चाकू दिखाकर तहसीलदार के जेब में रखे पर्स को लूटकर फरार हो गए.जिसके बाद तहसीलदार के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के पतासाजी के लिए सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित किए.

कई CCTV कैमरे खंगाले गए 

आरोपियों के संबंध में घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर 04 संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली, जिसके बाद बालोद से गुंडरदेही दुर्ग तक का सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया गया.

ये भी पढ़ें- Balod Road Accident: बालोद में भीषण सड़क हादसा, 14 लोग घायल, शादी से घर लौट रहे थे ग्रामीण

Advertisement

अन्य मामले की भी पूछताछ की जा रही है

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी टीम द्वारा लिया जा रहा था. इसी दौरान मुखबिर के जरिए  बालोद बस स्टैण्ड के पास एक आटो जिसमें 4 लोग संदिग्ध अवस्था में है कि सूचना पर बालोद थाना एवं साइबर सेल से टीम वहां पहुंच कर आटो और उसमें बैठे 4 आरोपियों हिरासत में लिए. पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. वहीं, पुलिस अब आरोपियों द्वारा किए गए अन्य मामले की भी पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- तहसीलदार को हथियार दिखाकर आरोपियों ने की लूट, फिर  SBI बैंक के सामने धकेल दिया

Topics mentioned in this article