CG Board Result: 10-12वीं कक्षाओं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक जारी हो सकता है परीक्षा परिणाम 

Chhattisgarh Board Exam Result : छत्तीसगढ़ की 10-12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इन परीणामों को कब तक जारी कर सकता है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Board Exam Result 2024-25: छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट मिल रहा है. इन बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट अगले महीने के पहले हफ्ते तक जारी हो सकता है. छत्तीसगढ़ बोर्ड इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. 

साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा 

प्रदेश में मार्च के महीने में 10वीं और 12वीं इन दोनों की कक्षाओं की परीक्षा हो गई थी.  इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में साढ़े 5 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा हो जाने के बाद इन लाखों छात्रों को परिणामों का इंतजार है. 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हुई थी. मुख्य विषयों की परीक्षा 18 मार्च तक पूरी हो गई थी. 

ये भी पढ़ें 

17 अप्रैल तक कॉपियों की जांच का था टारगेट 

उत्तर पुस्तकाओं की जांच प्रदेश में बनाए गए 36 मूल्यांकन केंद्रों में चल रही है. कल 17 अप्रैल तक कॉपियों की जांच का लक्ष्य रखा गया था. इसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि ये काम भी जल्द ही पूरा कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इस काम में करीब 20 दिनों का वक्त लगना बताया जा रहा है. ऐसे में इसकी पूरी उम्मीद है कि मई के पहले हफ्ते तक इन दोनों की कक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. 

ये भी पढे़ं “मैं देख नहीं सकती, लेकिन जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है...”

Advertisement

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली