रेलवे यात्रियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, 28 और 29 दिसंबर को 21 ट्रेन कैंसिल; गंतव्य स्थान तक नहीं जाएगी 11 ट्रेनें

Chhattisgarh Train Cancelled List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के रायपुर-दुर्ग से गुजरने वाली 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई. अगर ऐसे में आप यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो यात्रा से पहले यहां आप पूरी लिस्ट देख लें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Train Cancelled: रेलवे यात्रियों को एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है. नए साल से पहले भारतीय रेलवे ने रायपुर-दुर्ग से गुजरने वाली 21 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. इसके साथ ही 11 ट्रेनों को गंतव्य स्थल के लिए रवाना नहीं किया जाएगा. इन ट्रेनों को बीच में ही समाप्त करने का फैसला लिया है. रेलवे ने 28 और 29 दिसंबर के लिए 21 लोकल पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया है. दरअसल, रायपुर मंडल में रायपुर-दुर्ग सेक्शन के अंतर्गत सरोना-कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के साथ अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते ये ट्रेनें कैंसिल रहेगी. 

रायपुर से गुजरने वाली ये 21 ट्रेनें कैंसिल

1. रायपुर से खुलने वाली रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर ( 08701) 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी. 

2. दुर्ग से खुलने वाली दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08702) 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी. 

3. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (08707) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.

4. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08708) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.

5. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल (08709) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

6. डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर (08710) 29 दिसंबर को रद्द रहेगी.

7. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08717) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.

8. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08718) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.

9. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08725) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.

10. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08726) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

11. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08721) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

12. डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08723) 28 दिसंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.

13.. गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर (08724) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

14. रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल (08729) 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

15. डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर (08730) 29 दिसंबर, 2024  को रद्द रहेगी.

16. रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर (08267) 28 दिसंबर, 2024 को  रद्द रहेगी.

17. नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी-रायपुर  मेमू पैसेंजर (08268) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

18. कोरबा रायपुर पैसेंजर मेमू (08279) 27 और 28 दिसंबर,  2024 को  रद्द रहेगी.

19. रायपुर बिलासपुर  पैसेंजर (08262) 28 और 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

20. रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर (08703) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

21. दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (08704) 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी.

गंतव्य स्थान तक नहीं जाएगी ये ट्रेनें 

1. झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी. बिलासपुर-गोंदिया तक नहीं जाएगी.

2. गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी. ये ट्रेन गोंदिया-बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी.

3. अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग तक ही जाएगी. ये दुर्ग-रायपुर के बीच नहीं चलेगी.

4. रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर 29 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होगी. हालांकि ये रायपुर-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.

5. ताड़ोकी-रायपुर डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग तक जाएगी.वहीं दुर्ग-रायपुर के मध्य ये ट्रेन नहीं चलेगी.

6. रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर 28 दिसंबर को दुर्ग से रवाना की जाएगी और रायपुर-दुर्ग के मध्य रद रहेगी.

7. टीटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को आरंग महानदी में तक जाएगी और आरंग महानदी-रायपुर के मध्य रद रहेगी.

8. रायपुर तितलागढ़ पैसेंजर 29 दिसंबर को आरंग महानदी से रवाना होगी. ये ट्रेन रायपुर-आरंग महानदी के मध्य नहीं गुजरेगी.

9. रायपुर-डोंगरगढ़ पैसेंजर 28 और 29 दिसंबर को दुर्ग में तक जाएगी. ये ट्रेन गंतव्य स्थान रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी.

10. विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को महासमुंद में समाप्त होगी और महासमुंद-रायपुर के मध्य से नहीं गुजरेगी.

11. रायपुर विशाखापत्तनम पैसेंजर 29 दिसंबर को महासमुंद से रवाना की जाएगी. ये ट्रेन रायपुर-महासमुंद के मध्य रद्द रहेगी.

ये भी पढ़े: मोहन सरकार ने वन सेवा के 29 अधिकारियों का किया ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?