IContent Credit: Priya Sharma
Image Credit: NDTV File
चुनाव लड़ने से मनमोहन सिंह ने क्यों किया था तौबा? यहां जानें उदारीकरण के नायक से लेकर प्रधानमंत्री तक का सफर
Image Credit:x/@RahulGandhi
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया. मनमोहन सिंह लगातार दो बार भारत के प्रधानमंत्री रहे.
Image Credit: x/@harbhajan_singh
भारत में आर्थिक सुधारों का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ही जाता है.
Image Credit:x/@RahulGandhi
मनमोहन सिंह जवाहरलाल नेहरू के बाद पहले भारतीय थे, जो लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.
Image Credit:x/@RahulGandhi
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. ये हिस्सा अब पाकिस्तान में है.
Image Credit: x/@RahulGandhi
मनमोहन सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मास्टर्स और फिर उन्होंने ऑक्सफॉर्ड से डी फिल किए थे.
Image Credit: x/@harbhajan_singh
वहीं साल 1991 में मनमोहन सिंह भारत के वित्त मंत्री के तौर पर उभरे. ये ऐसा दौर था जब देश के आर्थिक हालात बहुत खराब थे.
Image Credit: x/@RahulGandhi
मनमोहन सिंह ने एक शिक्षाविद और नौकरशाह के रूप में काम किए. फिर 1972 से 1976 तक सरकार के आर्थिक सलाहकार के रूप में भी योगदान दिए.
Image Credit: x/@kharge
Image Credit: x/@exbhakt_
इस दौरान उन्होंने टैक्स में कटौती, रुपये का अवमूल्यन, सरकारी कंपनियों का निजीकरण और विदेशी निवेश को बढ़ावा दिए.
Image Credit: x/@HansrajMeena
हालांकि इससे अर्थव्यवस्था में काफी सुधार हुआ. उद्योग में तेजी से बढोतरी हुई. साथ ही बढ़ रही महंगाई पर काबू पाया गया और 1990 के दशक में विकास दर लगातार ऊंचाई पर रही.
Image Credit:x/@narendramodi
परिवार की इच्छा के खिलाफ, सोनिया गांधी के कहने पर मनमोहन सिंह को 1999 के लोकसभा चुनाव लड़ना पड़ा था.
Image Credit:x/@ChekrishnaCk
सोनिया ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट का टिकट मनमोहन सिंह को दे दिया. हालांकि मनमोहन सिंह को इस चुनाव में होर का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा में भेज दिया.
Image Credit: x/@RahulGandhi
2004 में एक बार फिर उन्हें लोकसभा चुनाव के टिकट की पेशकश हुई, लेकिन उन्होंने तौबा कर लिया.
Image Credit:x/@RahulGandhi
हालांकि तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने से इनकार करने पर मनमोहन सिंह को पीएम बनाया गया.
Image Credit: x/@HansrajMeena
मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी कामयाबी प्रधानमंत्री के तौर पर अमेरिका के साथ परमाणु समझौता था.मनमोहन सिंह ने ये अपने पहले कार्यकाल में समझौता किया था.
Image Credit: Insta/viveksagar8910
मनमोहन सिंह की इस समझौते की बदौलत अमेरिका की परमाणु टेक्नोलॉजी तक भारत की पहुंच बन गई.
Image Credit:x/@RahulGandhi
बता दें कि मनमोहन सिंह ने दूसरी बार साल 2009 में कांग्रेस को निर्णायक चुनावी जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here