CG News: सरकारी दुकान से खुले में हो रही शराब की ब्लैक मार्केटिंग, अपनाया जा रहा है ये तरीका

Liquor Black Marketing: अंबिकापुर में खुले में सरकारी शराब की कालाबाजारी हो रही है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
बोरी में भरकर करते हैं शराब की कालाबाजारी

Surguja News: आदिवासी बाहुल्य सरगुजा (Surguja) जिले के अंबिकापुर (Ambikapur) मुख्यालय में शराब की कालाबाजारी (Alcohol Black Marketing) चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विडियो इन दिनों तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार शासकीय शराब दुकान (Government Liquor Shop) बंद होने से पहले दुकान के सेल्समैन बोरी में शराब भरकर ब्लैक मार्केटिंग करा रहे हैं. कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो शासकीय शराब दुकान के संचालक ने दूकान का शटर बंद कर दिया.

प्रशासन है बेखबर

दरअसल, शासकीय शराब की कालाबाजारी अंबिकापुर मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित गंगापुर की दुकानों पर ही हो रही है. इसकी भनक ना तो सरगुजा के कलेक्टर को है, ना ही जिला आबकारी अधिकारी को है. प्रतिदिन लाख रुपए का शासकीय शराब ब्लैक मार्केटिंग के तहत अंबिकापुर के बाजारों में खपाया जा रहा है. जिसका नुकसान सरकार को हो रही है.

रात के अंधेरे में होता है शराब का गोरखधंधा

जानकारों की माने तो, प्रतिदिन रात्रि 10 बजे शहर के सभी शासकीय शराब दुकान बंद हो जाते हैं. इससे पहले दुकान के कर्मचारियों के द्वारा बोरी में भर-भर कर शराब बाहर भेज दिया जाता है. दुकान बंद होते ही शराब प्रेमियों को कुछ दूरी पर उसी शराब को ऊंची कीमत में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है. इस शराब की कालाबाजारी की जानकारी क्षेत्र के थाना पुलिस को भी है, लेकिन हिस्सेदारी मिलने से वे भी इसे अनदेखा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- सराहनीय: इस सरकारी कॉलेज ने कर ली 23 करोड़ रुपए की बचत, अब इससे बनेगी नई बिल्डिंग

Advertisement

मिलावटी शराब का भी आरोप

अंबिकापुर के शासकीय शराब दुकानों का विवादों से गहरा नाता रहा है. पिछले कांग्रेस की सरकार के समय इन्हीं शराब दुकानों में सील पैक शराब की बोतलों को खोलकर पानी मिलाने का मामला सामने आया था. जिसकी खबर सामने आने पर कार्रवाई की गई थी. लेकिन, अब शासकीय शराब दुकानों से बोरी भर-भरकर ब्लैक मार्केटिंग का मामला सामने आया है. 

ये भी पढ़ें :- Private School Fees: नहीं थम रहा मनमानी फीस वसूली का सिलसिला, कलेक्टर ने निजी स्कूलों पर लिया बड़ा एक्शन

Advertisement
Topics mentioned in this article