
GST Savings Campaign: छत्तीसगढ़ में भाजपा जल्द ही 'जीएसटी बचत उत्सव' अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके तहत भाजपा नेता और कार्यकर्ता जिलों के बाजारों का दौरा कर दुकानदारों व ग्राहकों से सीधा संवाद करेंगे. पार्टी की ओर से इस अभियान की शुरुआत जल्द ही प्रदेशभर में होने वाली है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं।
भाजपा नेताओं के अनुसार, 'जीएसटी बचत उत्सव' अभियान का उद्देश्य जीएसटी में हाल ही में की गई दरों में कटौती को लेकर जनता को जागरूक करना है. पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को बताएंगे कि किन वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी की गई है, जिससे उन्हें खरीदारी में राहत मिलेगी. साथ ही दुकानदारों से अपील की जाएगी कि वे संशोधित दरों के अनुसार ही वस्तुओं की बिक्री करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया ऐतिहासिक फैसला
'जीएसटी बचत उत्सव' अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं। हम जनता के बीच जाकर जीएसटी रिफॉर्म्स की जानकारी देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। कांग्रेस सिर्फ एजेंडे बनाती थी, लेकिन उन्हें लागू करने में विफल रहती थी। पीएम मोदी ने पहले जीएसटी लागू किया और अब जनता के हित में उसमें लगातार सुधार किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP High Court: 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता का होगा गर्भपात, हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद माने माता-पिता