अंबिकापुर: किसानों को अमानक खाद खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में इस बार भी चुनाव का प्रमुख मुद्दा किसान होगा. दरअसल, अंबिकापुर में बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल पर किसानों को छलने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अंबिकापुर:

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान मोर्चा के नेतृत्व में शुक्रवार को अंबिकापुर में धरना प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया. इस दौरान बीजेपी ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं बीजेपी ने बघेल सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है. साथ ही बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर किसानों को अमानक खाद खरीदने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.

किसानों को घटिया खाद खरीदने का दबाव बनाने का लगाया आरोप

दरअसल, भाजपा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार समितियों के माध्यम से घटिया खाद खरीदने के लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है. बीजेपी ने यह भी दावा किया है कि किसानों को अमानक वर्मी खाद और रेत मिट्टी मिला हुआ गोबर खाद जबरदस्ती दिया जा रहा है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

 बीजेपी ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को अमानक खाद खरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़कर कार्यालय का घेराव किया और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

Advertisement

बीजेपी ने बताया कि किसानों को घटिया खाद खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिसका विरोध बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़े:बघेल vs बघेल : पाटन विधान सभा में BJP प्रत्याशी होंगे विजय बघेल, सीधा सीएम भूपेश से मुकाबला

Topics mentioned in this article