BJP नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु; पूर्व CM बघेल ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात

CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि "मुझे सूचना मिली थी कि सूरजपुर ज़िले के भाजपा नेता विशंभर यादव ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है. मैंने विशंभर जी और उनकी धर्मपत्नी जी से फोन पर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG News: BJP नेता ने मांगी इच्छा मृत्यु; कांग्रेस के पूर्व CM ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात

CG News: अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी से परेशान होकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले सूरजपुर जिले के बीजेपी नेता विशंभर यादव से कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़ोन में बात कर उन्हें रायपुर आकर इलाज कराने और उत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. विशंभर यादव दो साल पहले रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने कार्यकर्ताओं को लेकर बस से जा रहे थे, इस दौरान बस हादसे में गंभीर रूप से घायल विशंभर जी स्थायी विकलांगता के शिकार हो गए हैं.

सुनिए दोनों के बीच क्या हुई बात

संकट की घड़ी में हम उनके साथ : भूपेश बघेल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया. सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्. कल मुझे सूचना मिली थी कि सूरजपुर ज़िले के भाजपा नेता विशंभर यादव जी ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से इच्छा मृत्यु की माँग की है. मैंने विशंभर जी और उनकी धर्मपत्नी जी से फोन पर बात की है. इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी. उनको रायपुर आकर इलाज करवाने का अनुरोध किया है. उनको अच्छा इलाज मिले, वे जल्द स्वस्थ हों, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा. दो साल पहले रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने भाजपा के तत्कालीन मंडल महामंत्री विशंभर जी अपने कार्यकर्ताओं को लेकर बस से जा रहे थे, इस दौरान बस हादसे में गंभीर रूप से घायल विशंभर जी स्थायी विकलांगता के शिकार हो गए हैं."

यह भी पढ़ें : MP में गिग वर्कर्स को संबल; ई-श्रम पोर्टल पर इस तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या हैं लाभ

Advertisement

यह भी पढ़ें : पुष्पक विमान vs राइट ब्रदर्स की उड़ान; MP में शिवराज सिंह चौहान का बयान, BJP-कांग्रेस में घमासान

यह भी पढ़ें : रण संवाद; भारत किसी भी हद तक जाने को तैयार, महू से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भविष्य के युद्ध पर ये कहा

Advertisement

यह भी पढ़ें : iPhone 17: आईफोन 17 का इंतजार इस तारीख को होगा खत्म; Apple कर सकता है कई बड़े ऐलान