शादी के मंडप में चुनावी पर्ची बांटने पहुंचे कलेक्टर, दूल्हा-दुल्हन से की वोट डालने की अपील

Chhattisgarh Lok Sabha Elections : कलेक्टर ने पाती भेंट करते हुए कामेश को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 7 तारीख को मतदान है, पूरे परिवार के साथ मतदान करने आना है साथ ही अपनी धर्मपत्नी को वोट डलवाना है. साथ ही फोटो भी भेजनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के मंडप में चुनावी पर्ची बांटने पहुंचें कलेक्टर, दूल्हा-दुल्हन से की वोट डालने की अपील 

Viral News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में मतदान प्रतिशत बढ़ाने छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की क़वायद ख़ासकर शहरी क्षेत्र में जारी है. इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर भी मैदान में उतर चुके हैं. यहां अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिलकर मतदान करने की अपील कर रहे है. दो अप्रैल गुरुवार को कलेक्टर गौरव सिंहरायपुर के जोरा नाला पारा बस्ती में भोई परिवार के बेटे कामेश की शादी मंडप में पहुंचें. कलेक्टर का परिचय मिलते ही भोई परिवार खुशी से खिल उठा. इस दौरान डॉ. सिंह ने दुल्हे और परिवार को मतदान की अपील वाला आमंत्रण पत्र और पीला चावल भेंट किया.

कलेक्टर ने पाती भेंट करते हुए कहा ज़रूर दें वोट 

कलेक्टर ने पाती भेंट करते हुए कामेश को शादी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 7 तारीख को मतदान है, पूरे परिवार के साथ मतदान करने आना है साथ ही अपनी धर्मपत्नी को वोट डलवाना है. साथ ही फोटो भी भेजनी है. कामेश ने कहा कि जरूर भेजेंगे, आप लोग हमारी शादी के मौके पर पहुंचे, हमारे पूरे परिवार को बहुत अच्छा लग रहा है.

Advertisement

कलेक्टर ने दूल्हे को पाती भेंट करते हुए कहा ज़रूर दें वोट

यह भी पढ़ें : 

CM यादव ने राहुल गांधी पर लगाए नफरत फ़ैलाने के आरोप, बाद में पिया गन्ने का जूस


हम ज़रूर जाएंगे वोट करने- बोला दूल्हा 

उत्साह से भरे भोई परिवार के लिए यह क्षण और भी रोचक हो गया. कलेक्टर ने दूल्हे को कहा कि जिस तरह से विवाह के माध्यम से नए गठबंधन में जुड़ रहे हैं उसी तरह से आपका लोकतंत्र के साथ भी गठबंधन है और इसे मतदान से मजबूत कर सकते हैं. उन्होंने परिवार से कहा कि आप सभी के लिए यह क्षण बहुत सुंदर है. ऐसा ही एक शुभ क्षण 7 मई को भी आने वाला है, आप मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.भोई परिवार के सदस्यों ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए दो तरह से खास बन गया, एक तो कामेश की शादी में खूब आनंद आ गया. दूसरी तरफ कलेक्टर स्वयं आये और कामेश को आशीर्वाद दिया.  हम लोग बहुत खुश हैं और 7 मई को मतदान जरूर करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- अगर संविधान को बचाना है तो...कांग्रेस को दो वोट 

Advertisement
Topics mentioned in this article