CG Nikay Chunav 2025: गौरेला नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे ने 4459 वोट से जीत गए हैं. गौरेला नगर पालिका जीतकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए मुकेश दूबे ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार को 4459 वोटों से परास्त किया है. इसके पहले बीजेपी प्रत्याशी ने खरसिया नगर पालिका में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
नगरीय निकाय चुनाव के ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें-Nikay Chunav Results 2025 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगम में बीजेपी आगे, कांग्रेस को झटका
नगरीय निकाय चुनाव में शुरूआती रूझानों में बीजेपी बम-बम
नगरीय निकाय चुनाव में शुरूआती रूझानों में बीजेपी बम-बम दिख रही है. शहर सरकार में बीजेपी की जीत का आलम बीजेपी कार्यालय में बंट रहे लड्डू और मिठाइयां से समझा जा सकता है. बीजेपी की धुंआधार जीत को देखते हुए बीजेपी ने 10000 लड्डू का ऑर्डर किया है. बीजेपी कार्यालय में लड्डू के अलावा गुलाब जामुन, बालूशाही बनाई जा रही हैं.
जशपुर नगर पालिका चुनाव में प्रचंड मतों से जीते अरविंद भगत
उधर, जशपुर नगर पालिका चुनाव में प्रचंड मतों से जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी अरविंद भगत ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहर में विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की. उन्होंने जीत को लेकर समस्त नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि ये हमारी जीत नहीं बल्कि पूरे जनताओं की जीत है.
ये भी पढ़ें-कॉलेज में साथ बैठे थे भाई-बहन, बजरंग दल ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड समझकर कूट दिया, थाने पहुंची शिकायत