Bilaspur Train Accident: सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से की बात, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी सरकार, घायलों को भी मदद

Bilaspur Train Accident News: बिलासपुर में हुए रेल हादसे पर सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने गहरा दुख जताया है. आइए जानते हैं इस हादसे के बाद उन्होंने क्या कहा?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bilaspur Train Accident News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए रेल हादसे के बाद बिलासपुर के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का भी बयान सामने आया है. उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और बताया कि इस मामले में उनकी रेल मंत्री से भी बात हुई है. 

दरअसल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां एक पैसेंजर ट्रेन की टक्कर मालगाड़ी से हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद उनकी बात रेल मंत्री से भी हुई है.

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जो गंभीर रूप से घायल हैं उनको 5 लाख रुपये और जो सामान्य घायल हैं उन्हें एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी रेल मंत्री ने की है. 

सभी के संपर्क में हूं

तोखन साहू ने कहा कि इस हादसे के बाद मैं रेल अफसरों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के सतत संपर्क में हूं. उनसे पल-पल की अपडेट ले रहा हूं. इस घटना में जो भी लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों के साथ भी सरकार हर संभव मदद के लिए खड़ी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सलियों का नया पत्र...लिखा- बसवराजू की मौत के बाद नहीं बना है कोई महासचिव,कठिन स्थिति का सामना कर रहा है संगठन 

ये भी पढ़ें CG Vyapam: भर्ती परीक्षा में इन कलर्स के कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, जाने से पहले जान लें ये नियम

Advertisement

Topics mentioned in this article