Bilaspur Train Collission: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए एक बड़े ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्री एक ओर जहां चीख-पुकार रहे थे, तो दूसरी ओर ट्रेन हादसे के बीच छ्त्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रब्ंधन मंत्री टंकाराम वर्मा राज्योत्सव के समापन कार्यक्रम में मंच से राग मल्हार सुनाते हुए कैमरे में कैद हो गए.
ये भी पढ़ें-कवच प्रणाली या ऑटोमेटिंग सिग्नलिंग फेल्योर थी बिलासपुर ट्रेन हादसे की वजह? जानें, कैसे काम करता है स्वदेशी कवच
हादसे में लोको पायलट समेत 11 मौत और 20 यात्री हुए घायल
गौरतलब है 4 नवंबर को शाम 4 बजे हुई रेल हादसे में मेमू ट्रेन गतोरा स्टेशन के आसपास मालगाड़ी से टकरा गई थी. 4- 5 नवंबर की दरमियानी रात 2:30 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लोको पायलट समेत 11 लोगों की मौत की पुष्टि बिलासपुर कलेक्टर ने पुष्टि की है. हादसे में घायल दो की हालत गंभीर है, जबकि, एक की हालत अति गंभीर बताई जा रही है.
घायल पैसेंजर चीख-पुकार कर मदद की गुहार कर रहे थे
रिपोर्ट के मुताबिक रेल हादसा इतना बड़ा था कि दुर्घटना की शिकार हुईं ट्रेन की बोगियों आसमान में उछल गईं. हादसे के वक्त मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद वहां का मंजर बहुत भयानक था. पैसेंजर्स ट्रेन की बोगियों में फैली शवों के बीच चीख-पुकार रहे थे और लोगों से मदद की गुहार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-Train Collided To Train : जोरदार धमाका हुआ, हर तरफ मच गई चीख-पुकार, चश्मदीदों से जानें हादसे के बाद का मंजर!
आपदा मंत्री का मंच पर गाना गाते वीडियो हुआ वायरल
उल्लेखनीय है बिलासपुर ट्रेन हादसे से एक ओर ओर जहां पूरा देश शोक मे ंडूबा था, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के आपदा मंत्री मोर्चा संभालने के बजाय मंच पर गीत गुनगुनाते नजर आए. मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पूरे इलाके में अब चर्चा का विषय बन गया है.