बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाने वाले बुकी को गिरफ्तार किया है. इस बुकी के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद की गई है. इस समय एशिया कप चल रहा है, इस टूर्नामेंट के बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच में सागर चेतवानी, राजकिशोर नगर में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा था. पुलिस को अपने मुखबिरों से ये सूचना मिली तो पुलिस ने वहां पूरी तैयारी के साथ छापा मार दिया.
पुलिस ने मौके से बरामद किए 16 मोबाइल
पुलिस ने मौके से आरोपी के साथ-साथ 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी, एक लाइन पेटी, 2450 की नगदी, एक रिकॉर्डर, और एक कैलकुलेटर जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सागर चेतवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 50 फर्जी बैंक खातों में जमा 2 करोड़ रुपए जब्त
पहले भी की थी बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर पुलिस की सट्टेबाजों के खिलाफ ये पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले महादेव अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टेबाज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था तब पुलिस ने उनके पास से दस लाख नगद और तीस मोबाइल, दस लैपटॉप और कुछ एटीएम कार्ड जब्त किए थे. इस समय सट्टेबाज काफी बड़ी संख्या में सक्रिय है.
ये भी पढ़ें: जशपुर : नशीले पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 20 हजार का मादक पदार्थ जब्त