ट्रेन हादसे में मां की मौत, मासूम बेटा बचा... परिजनों को इतना मुआवजा देगी साय सरकार, देखें घायलों की लिस्ट

Bilaspur Train Accident News: ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक को खाली कराया जा रहा है. मौके पर क्रेन मौजूद है और क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम जारी है. ट्रेन हादसे के बाद आवागमन बाधित हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ट्रैक से क्रेन द्वारा हटाए जा रहे ट्रेन और मालगाड़ी के डिब्बे, अस्पताल में भर्ती बच्चा.

Train Accident Update: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक महिला भी शामिल है, लेकिन उसका डेढ़ साल का बच्चा बच गया है. हादसे में 13 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, रेलवे के बाद राज्य सरकार ने भी मुआवजे का ऐलान किया है. रेस्क्यू अभियान के बाद अब रेलवे ट्रैक खाली कराने के लिए क्रेन से क्षतिग्रस्त मालगाड़ी और ट्रेन के डिब्बों को हटाया जा रहा है.

सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रेन हादसे में मरने वाले के परिजनों के प्रति दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी. 

साथ ही सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं. घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. हम इस कठिन समय में प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ हैं. राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर आवश्यक कदम उठा रही है.

Advertisement

रेलवे देगा 10 लाख का मुआवजा

रेलवे ने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) के स्तर पर जांच कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें. साथ ही मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5 लाख और सामान्य रूप से घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की बात कही.

ट्रैक कराया जा रहा खाली

रेल हादसे से मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पूरी तरह से बाधित हो गया है, जिससे रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं है और कई को डाइवर्ट किया गया है. आसपास के स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. रूट पर ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे जल्दी ही साफ-सफाई का काम करा रहा है. मौके पर क्रेन मौजूद है, जिससे क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाया जा रहा है और ट्रैक को दुरुस्त कर फिर ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा.

Advertisement

मालगाड़ी के पीछे से टकराई मेमू ट्रेन

बिलासपुर में मंगलवार दोपहर बाद लगभग 4 बजे गतोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच लाल खदान के पास अप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन (68733) मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई और 14 लोग घायल हो गए. घायल लोग अपोलो, सरकारी अस्पताल सिम्स (CIMS) और रेलवे अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें- Train Accident: ट्रेन हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत, बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई मेमू ट्रेन; रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा

Advertisement

घायलों की लिस्ट

सीआईएमस में भर्ती घायल यात्री

  • मथुरा भास्कर (महिला, 55) बिलासपुर के परसादा की रहने वाली
  • चौरा भास्कर (55) बिलासपुर के परसादा के रहने वाले
  • शत्रुघ्न (50) बिलासपुर के परसादा निवासी
  • गीता देव नाथ (30) बिलासपुर की हेमू नगर निवासी
  • महबिश (19) जांजगीर जिले की नैला निवासी

अपोलो अस्पताल में भर्ती

  • रश्मि
  • संतोष हंसराज (50)
  • डेढ़ साल का बच्चा मुख्तार्थ यादव घायल है. इसकी मां लीला यादव की मौत हो गई है.


रेलवे अस्पताल में भर्ती य़ात्री

  • कविता यादव (30), रायपुर
  • अंजाला साहू (49) कपन
  • श्याम देवी गौतम (64) कपन
  • प्रीतम कुमार (18), जयराम नगर
  • शैलेश चंद्र (35) बिलासपुर के सिरगिट्टी निवासी

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में ट्रेन हादसे के बाद सियासत शुरू, कांग्रेस ने बताई घोर लापरवाही, रखी ये मांग

Topics mentioned in this article