बिलासपुर में 3.15 करोड़ की ठगी से हड़कंप, कारोबारी से दवा सप्लाई के नाम पर धोखाधड़ी

Bilaspur : ठगी कोरोना काल के दौरान हुई थी, जब सर्जिकल उपकरणों का ऑर्डर दिया गया था. सभी ऑर्डर के बिल भी जब्त कर लिए गए हैं. आरोपियों ने 3 करोड़ से ज्यादा की रकम ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिलासपुर में 3.15 करोड़ की ठगी से हड़कंप, कारोबारी से दवा सप्लाई के नाम पर धोखाधड़ी

MP News in Hindi : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक व्यापारी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दवा और सर्जिकल उपकरण सप्लाई करने का झांसा देकर 3.15 करोड़ रुपये ठग लिए. पैसे लेने के बाद न तो सामान दिया गया और न ही रकम लौटाई गई. जब व्यापारी ने पैसे वापस मांगे, तो उसे धमकाया जाने लगा. दरअसल, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के एक व्यापारी ने दवा और सर्जिकल उपकरण खरीदने का ऑर्डर दिया था. आरोपी नरेंद्र सिन्हा और उसके साथियों ने कहा कि वे जल्दी ही सामान सप्लाई कर देंगे. व्यापारी ने उन पर भरोसा करके एडवांस में 3.15 करोड़ रुपये दे दिए. लेकिन न तो समय पर सामान मिला और न ही पैसा वापस किया गया.

पुलिस ने क्या कहा ?

जब व्यापारी ने अपनी रकम वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बिलासपुर के SP रजनेश सिंह के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें : 

• डिजिटल अरेस्ट की शिकार टीचर ने खाया ज़हर, मौत के बाद भी कॉल करते रहे ठग

• Digital Arrest की ABC ! कहां से शुरू होती है कहानी ? इंसान बन जाता है बेवकूफ ?

ठगी कोरोना काल के दौरान हुई थी, जब सर्जिकल उपकरणों का ऑर्डर दिया गया था. सभी ऑर्डर के बिल भी जब्त कर लिए गए हैं. आरोपियों ने 3 करोड़ से ज्यादा की रकम ली, लेकिन भुगतान नहीं किया. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : 

• Instagram पर मुलाकात ! फिर लड़की से दोस्ती होते ही किया डिजिटल अरेस्ट

• डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती है - पुलिस अधिकारी ने बताया इसका सच !

Topics mentioned in this article