Bilaspur Crime: दूधवाला जैसे ही गली में आया...चापड़ से किया ताबड़तोड़ वार, पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक

Chhattisgarh News: बिलासपुर में एक युवक अचानक अपने घर से बाहर निकला और बाइक से जा रहे दूध वाले पर मटन काटने वाले चापड़ से हमला करने लगा. दरअसल, उसे शक था कि उसकी पत्नी का दूध वाले के साथ अवैध संबंध था. आइए आपको मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bilaspur Husband attacks milk man: पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने दूध वाले पर किया जानलेवा हमला

Bilaspur News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर जिले में पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने एक दूध वाले की जान लेने की कोशिश की. दूध वाले (Milk Man) पर पति ने चापड़ से कई बार हमला किया और उसे लहू लूहान कर दिया. वारदात के वक्त आसपास के लोग मुक बधिर बन देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. मारने के बाद आरोपी वहां से अपनी बाइक पर बैठकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना में घायल दूध वाले को इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मरीमांई मंदिर के पास का है. यहां रहने वाले एक ड्राइवर मोहम्मद मोबिन को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था कि उसकी पत्नी का दूध वाले के साथ अवैध संबंध है. इसी शक पर आरोपी ने घात लगाकर दूध वाले जयपाल साहू पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया. वह गश्त खाकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी को मारने उसके मायके तिफरा भी गया था, लेकिन अपने प्रयास में वह सफल न हो सका.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Crime with Lover: नागपुर में रहता था प्रेमी, घर वालों ने कहीं और तय कर दी शादी... दोनों ने मिलकर मंगेतर को अगवा कर जमकर की धुनाई

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त घटना की सूचना पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी द्वारा चरित्र शंका के कारण ही उक्त आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- Wife Murder: 'तू बेवफा क्यों हो गई?'... शक के आधार पर पति ने कर दी पत्नी की निर्मम हत्या, खुद बताई वजह

Topics mentioned in this article