Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के चर्चित कोचिंग संस्थान कंप्टीशन कम्युनिटी के शिक्षकों ने शुक्रवार को पुलिस की शरण ली है. शिक्षकों का आरोप है कि संस्थान प्रबंधन ने बीते एक साल से उनका वेतन नहीं दिया है. करीब 5 से 6 महीने की तनख्वाह बकाया है, जो प्रत्येक शिक्षक के हिसाब से लगभग 1.5 लाख से 3.5 लाख रुपये तक बनती है.
शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने कई बार वेतन भुगतान की मांग की, लेकिन हर बार मैनेजिंग डायरेक्टर ने तारीख बढ़ाकर टाल दिया. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि शिक्षकों को मानसिक, पारिवारिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छात्रों की पढ़ाई भी इसकी वजह से बाधित हो रही है, जिसके कारण भारी संख्या में शिक्षकों के साथ छात्र भी थाने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट के 700 मजदूर परिवारों का खतरे में जीवन, घर छोड़ने का मिला नोटिस