Online Fraud: आर्मी जवान से ठगी; एक महिला गिरफ्तार, जानिए कैसे जाल में फंसाया?

Online Fraud: सेना के जवान से ठगी के मामले में सरकंडा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Online Fraud: आर्मी जवान से ठगी

Online Fraud: बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस टीम ने एक सैन्यकर्मी से ऑनलाइन ठगी के मामले में तल्काल कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि एक पूर्व सैनिक द्वारा भारतीय सेना में कार्यरत जवान को मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में नौकरी और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का फर्जी लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई. शिकायतकर्ता सोमेश सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत है, उन्होंने बताया कि उसकी जान-पहचान राजू साहू नामक व्यक्ति से सेना में काम करते हुए हुई थी.

ऐसे फंसाया जाल में

पीड़ित ने बताया कि "कुछ समय पहले राजू साहू ने फोन पर संपर्क कर खुद को एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में कार्यरत बताया और भरोसा दिलाया कि वह भी इससे जुड़ सकता है." हालांकि, सरकारी सेवा में होने के कारण सोमेश ने इंकार किया, तो आरोपी ने उसे परामर्श दिया कि वह अपने किसी परिजन के नाम से इसमें काम करा सकता है.

झांसे में आकर सोमेश ने राजू साहू के कहने पर दो बार में कुल 3 लाख रुपये, आरोपी की मां ईश्वरी साहू के ICICI बैंक खाते में ट्रांसफर किए. आरोपी लगातार माइक्रोसॉफ्ट का लाइसेंस दिलाने का आश्वासन देता रहा, लेकिन जब कई दिनों बाद भी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ, तब सोमेश को ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद रुपये मांगने पर आरोपी ने धमकी तक दे डाली और अंतरराष्ट्रीय खाते से पैसे भेजने की बात कहकर डराने लगा.

पुलिस का एक्शन

पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तो सरकंडा पुलिस ने मामले की जांच कर ईश्वरी साहू निवासी ईमलीभाठा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने खाते में पैसे आने की बात स्वीकार की है. फिलहाल आरोपी राजू साहू फरार है और उसकी तलाश जारी है. मामले में आईटी एक्ट सहित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP High Court: 'उच्च न्यायालय व जिला कोर्ट के बीच सामंत-गुलाम जैसे रिश्ते'- HC ने ऐसा क्यों कहा?

यह भी पढ़ें : Death in Custody: मादक पदार्थ रखने के आरोपी व्यक्ति की NCB हिरासत में मौत, BJP नेता ने बताया चिंताजनक

Advertisement

यह भी पढ़ें : Regional Tourism Conclave: विंध्य को मिलेगी नई पहचान; रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 'पंचायत' की स्टार

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का ये रिकॉर्ड; जानिए प्रधानमंत्री कार्यकाल में क्या उपलब्धियां हासिल हुईं

Topics mentioned in this article