सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें: पहाड़ों के बीच मिला हथियारों का जखीरा, फैक्ट्री, 450 IED का जाल और बहुत कुछ

सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन की LIVE तस्वीरें और वीडियो : CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 8 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जारी की है,जिसमें इस ऑपरेशन की योजना,चुनौतियां और सफलता को दिखाया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री 14 मई को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ साझा की गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Anti Naxal Operation Karregutta : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच हुआ था. 21 दिनों तक चले इस ऑपरेशन में जवानों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बने नक्सलियों के हेडक्वार्टर को ध्वस्त कर दिया. इस एनकाउंटर में 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है. वैसे इस इलाके तक पहुंचना सुरक्षा बलों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. इस पूरे ऑपरेशन की पुलिस ने एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है. साथ ही कई फोटो-वीडियो भी शेयर किए हैं. आइए जानते हैं जवानों ने कैसे नक्सलियों के मजबूत किले को ध्वस्त कर दिया है. सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन का बकायदा डॉक्यूमेंट्री भी जारी की है. इसमें नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान की पूरी जानकारी मौजूद है.

छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम ने पुष्टि की कि इस ऑपरेशन में चार नक्सली हथियार फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया गया है. नक्सलियों ने कर्रेगुट्टा हिल्स में करीब दो साल का राशन जमा कर रखा था, उन्हें भरोसा था कि सुरक्षा बल वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे. लेकिन जवानों ने इसे भी बरामद कर लिया है. 

Advertisement

वीडियो में पहाड़ी इलाके की दुर्गमता और नक्सली ठिकानों तक पहुंचने में जवानों को आई कठिनाइयों को साफ़ देखा जा सकता है.जवानों को ऊंची पहाड़ियों पर रस्सियों के सहारे चढ़ते हुए देखा गया.जवान सांस रोक देने वाली संकरी चट्टानों के बीच से गुजरते हुए नजर आते हैं, जो इस इलाके की जानलेवा चुनौती को दिखाता है.

Advertisement

इस ऑपरेशन को कोडनेम “ब्लैक फॉरेस्ट” दिया गया था, जिसमें 31 नक्सली मारे गए, जिनमें कई ACM (एरिया कमेटी मेंबर) और DVCM (डिविजनल कमेटी मेंबर) जैसे ऊंचे रैंक के नक्सली शामिल थे. एक लाइव वीडियो में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी को दिखाया गया है. 

Advertisement

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि ये ऑपरेशन कितना खतरनाक था. कैसे जवानों से जान जोखिम में डालकर इसे अंजाम दिया. बता दें कि ये ऑपरेशन शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने एक चिट्ठी जारी की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि कर्रेगुट्टा जाने के रास्ते में उन्होंने 450 से ज्यादा IED बिछा रखे हैं लिहाजा गांव वाले इन रास्तों का इस्तेमाल न करें. इसी के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने नई रणनीति अपनाई. जिसके तहत वे या तो हेलीकॉप्टर के जरिए पहाड़ की चोटी पर पहुंचे या फिर रस्सियों के सहरे सीधी चढ़ाई करके. हालांकि बाद में जवानों ने 450 से अधिक IED बरामद और निष्क्रिय भी कर दिए. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कब्जे से UBGL, INSAS राइफल, SLR और एयर गन जैसे सैकड़ों हथियार जब्त किए गए. ये पूरी बरामदगी या ऑपरेशन ये भी दर्शाता है कि नक्सलियों ने कितने बड़े स्तर पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर रखी थी. 

पहली बार नक्सलियों की हथियार फैक्ट्री से दो "मेगा स्नाइपर राइफल्स" बरामद की गईं, जिन्हें नक्सलियों ने खुद तैयार किया था.सुरक्षाबलों को स्नाइपर राइफल बनाने के लिए हाथ से लिखी किताब भी मिली, जिससे पता चलता है कि नक्सलियों के पास हथियार निर्माण की तकनीकी की जानकारी थी.

इस इलाके में नक्सलियों ने 150 से ज्यादा बंकर बनाकर रखे थे. ये बड़े नक्सलियों के छिपने का सबसे सुरक्षित ठिकाना था. बताया जाता है 1000 से ज्यादा नक्सली इसमें आसानी से रह सकते थे. कुल मिलाकर इन 21 दिनों के सबसे बड़े ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों के हेडक्वार्टर को ही ध्वस्त कर दिया है. अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन से नक्सल संगठन भी कांप चुका है और सरकार से बार-बार शांतिवार्ता की गुहार लगा रहा है. हालांकि सरकार ने अपनी ओर साफ कर दिया है कि वो बातचीत के लिए बिल्कुल तैयार है लेकिन इसके लिए किसी भी तरह की शर्त स्वीकार नहीं होगी. नक्सलियों को हथियार छोड़ना ही पड़ेगा लेकिन सरकार की ओर से उनके पुनर्वास की पूरी गारंटी होगी. 

ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा