दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 

Naxalites Letter: नक्सली लीडर ने अपने कमांडर को एक पत्र लिखा है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि अब उनके संगठन के लिए कई ठिकाने सुरक्षित नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दहशत में नक्सलवाद...नक्सली लीडर का कमांडर को पत्र, लिखा- कोई भी ठिकाना हमारे लिए नहीं है सेफ 
नक्सलियों का पत्र...

Naxalites Leader Letter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर लगातार सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बीच नक्सली खौफ में जी रहे हैं. उनको सुरक्षित ठिकाना कत नसीब नहीं हो पा रहा है. इसका खुलासा नक्सलियों के एक पत्र से हुआ है. जिसमें नक्सली लीडर ने अपनी कमांडर को एक पत्र लिखकर कहा है कि अब हमारे लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है. 

नक्सलियों में खौफ 

दरअसल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के खात्में का ऐलान किया है. इसी डेड लाइन के बाद प्रदेश के नक्सल इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. गरियाबंद से लेकर अबूझमाड़ और बस्तर के जंगलों में सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. सालभर के अंदर ही 300 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं. जबकि कई नक्सलियों की गिरफ्तारी और सरेंडर हुआ है. 

Advertisement

पत्र में इन बातों का जिक्र 

इस बीच बीजापुर एनकाउंटर वाली जगह पर नक्सलियों का पत्र मिला है. गोंडी भाषा में लिखे गए 2 पन्नों के इस पत्र में कई बातों का जिक्र है. ये पत्र नक्सली लीडर मोटू ने महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम लिखा है. सुरक्षित तरीके से कहीं भी ठहर पाने को नक्सलियों ने मुश्किल बताया. हाल ही में हुई मुठभेड़ वाली जगह एंड्री के अलावा बोडका,गमपुर,डोडीतुमनार और तोड़का के जंगलों को भी असुरक्षित बताया है. पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि फोर्स के बढ़ते दबाव के बीच साथी नक्सली दहशत में जी रहे हैं.  

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxali Chaitu: मुठभेड़ में मारा गया या भाग निकला मोस्ट वांटेड नक्सली श्याम उर्फ चैतू? 25 लाख रुपये का है इनामी

Advertisement

खुद का सेफ जोन छोड़कर भाग रहे नक्सली

दरअसल लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सली खौफ में हैं. उनके कई सुरक्षित ठिकानों से उनके पैर उखड़ रहे हैं. वे अपना सुरक्षित ठिकाना छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं. नक्सलियों के सेफ जोन में अब सुरक्षा बलों का कैंप खुलने से जवानों के कब्जे में इलाका है. 

ये भी पढ़ें आज फिर ढेर हो सकते हैं नक्सली! दंतेवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: ढाई महीने में 108 नक्सलियों का एनकाउंटर, बीजापुर में सबसे ज्यादा हुए ढेर, ऐसे मिल रही है पुलिस को सफलता 

Topics mentioned in this article