Bijapur: पति के सामने नक्सलियों ने महिला का कर दिया मर्डर, दंपति को किडनैप कर ले गए थे नक्सली

Naxalites Killed Women: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने एक बार फिर से एक महिला का मर्डर कर दिया है. शनिवार की सुबह दंपति को उनके घर से किडनैप करके नक्सली ले गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने पर्चा फेंका है.

Naxalites Murderd Women In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर से बड़ी नक्सली वारदात हुई है. यहां एक ग्रामीण महिला की नक्सलियों ने उसके पति के सामने ही गला रेंतकर हत्या कर दी है. दंपति को शनिवार की सुबह उनके घर से किडनैप करके नक्सली ले गए थे. मामला बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के लोदेड गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजापुर में लगातार ग्रामीणों की हो रही हत्या के बाद दहशत का माहौल है. 

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक़ लोदेड गांव की रहने वाली महिला सुकरा यालम और उसके पति रामैया यालम अपने घर पर थे. शनिवार की सुबह नक्सली उनके घर आ धमके. पति -पत्नी को अपने साथ किडनैप करके ले गए. गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल ले जाकर मुख़बिरी का आरोप लगाया. पति रामैया यालम की डंडों से पिटाई की और उसके सामने पत्नी  सुकरा यालम का गला घोंटकर हत्या कर दी. पति रामैया यालम की डंडों से पिटाई कर रिहा कर दिया. हत्या के बाद महिला के शव को फेंक दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

लगाया है आरोप

नक्सलियों ने पर्चा फेंककर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने तेलंगाना पुलिस की मुखबिरी की थी. इसकी वजह से 7 नक्सली मारे गए थे.

Advertisement

बीजापुर के एसपी  जितेंद्र यादव ने बताया कि नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है। जिसमें नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि उनके मूवमेंट की सूचना पुलिस को लगातार दी थी. इसकी वजह से  18 नवंबर को ग्रेहाउण्ड से हुए Encounter में 07 नक्सली मारे गए. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी है. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा के गांव जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह! डिप्टी CM ने बस्तर दौरे के कार्यक्रम का बताया पूरा शेड्यूल 

क्षेत्र में दहशत का माहौल 

बस्तर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले नक्सली दहशत फैला रहे हैं. बीजापुर में चार दिनों के अंदर चार हत्याएं कर चुके हैं. बुधवार को दो पूर्व सरपंचों को मौत के घाट उतारा था. शुक्रवार की रात को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर किया था. अब इसी जिले में एक और महिला की हत्या कर दहशत फैला दी है. 

ये भी पढ़ें CG: नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का किया मर्डर, घर से बाहर निकाल बेटे के सामने मार डाला

ये भी पढ़ें CG: एक ही रात नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों का कर दिया मर्डर, BJP से जुड़ने का लगाया आरोप

Topics mentioned in this article