CG: सुरक्षा बलों के कैंप पर नक्सलियों ने किया अटैक, मुठभेड़ में 3 जवान घायल 

Naxalites Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के कैम्प पर हुए हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Attack In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गुरुवार की रात को हमला कर दिया था. पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई थी. इस घटना में तीन जवान घायल हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हाल ही में खुला है कैंप 

दरअसल हालही में बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव झिटपल्ली में सृरक्षा बलों का कैम्प खुला है. गुरुवार की रात को नक्सलियों ने कैम्प पर अटैक कर दिया था. जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया.

दोनों और से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही. जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली भाग गए. इस घटना में सुरक्षा बलों के तीन जवानों को गोली लगने से घायल हुए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली हमले का Live Video आया सामने,नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे सुरक्षा बलों के जवान

तीन जवानों को मामूली चोटें आई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी बृहस्पतिवार रात को हुई जब सुरक्षाबल के जवान पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिड़पल्ली गांव के करीब एक शिविर के बाहरी घेरे में तैनात थे. रात लगभग 8.30 बजे नक्सलियों ने शिविर पर गोलीबारी शुरू कर दी, जो डेढ़ घंटे तक जारी रही. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने इस दौरान बैरल ग्रेनेड लांचर से गोले दागे, जिसका सुरक्षाबल के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में तीन जवानों को मामूली चोटें आई जिसके बाद उन्हें शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया. 

ये भी पढ़ें CG: पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर हुई मुठभेड़, सामान छोड़कर भागे नक्सली

Topics mentioned in this article