विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2025

CG Naxal Encounter: खतरे में दो जवान, किसी के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर, तो किसी ने खाई गोली... नक्सलियों के खिलाफ ऐसे लिया लोहा

Bijapur Naxal Encounter Update: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए और सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गए. दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज रायपुर के एक अस्पताल में किया जा रहा है. यह मुठभेड़ नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा थी.

CG Naxal Encounter: खतरे में दो जवान, किसी के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर, तो किसी ने खाई गोली... नक्सलियों के खिलाफ ऐसे लिया लोहा
बीजापुर मुठभेड़

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur Naxal Encounter ) जिले में हुई मुठभेड़ में जहां 31 नक्सली ढेर हुए, वहीं सुरक्षाबल के दो जवान भी शहीद हो गए. इसके अलावा दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं. 

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 650 से ज्यादा जवानों ने अपनी बहादुरी दिखाई. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुए इस बड़े एनकाउंटर में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ के घने जंगलों और दुर्गम इलाके में भी जवानों ने नक्सलियों को धूल चटा दी. हालांकि इस दौरान कई जवान बुरी तरह जख्मी भी हुए, जिनको एयर लिफ्ट कर रायपुर के एक अस्पताल में लाया, जहां विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है.  

सर में गोली लगी है या छर्रा...

डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि दो जवानों को इलाज के लिए लाया गया है. एक जवान के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे जवान के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर है. सर में गोली है या छर्रा है या विस्फोट से लगी चोट है ये अभी नहीं बता सकते. 
उन्होंने बताया कि जवान जग्गू कलमु के छाती और सिर में मल्टिपल फ्रैक्चर है. वहीं जवान गुलाब शाह मंडावी के पैर में गोली लगी है. 24 घंटों तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. फ़िलहाल अभी X रे और CT स्कैन के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा की गोली अंदर है कि बाहर है. फ़िलहाल दो जवान ख़तरे में है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है. 

नक्सलियों के शवों को निकालने के लिए पहली बार हुआ MI-17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल

मारे गए सभी 31 नक्सलियों के शव भी बीजापुर मुख्यालय लाए गए हैं. पहली बार नक्सलियों के शव को जंगलों से निकालने के लिए MI 17 हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया है.

इसे भी पढ़ें-Bijapur Naxal Encounter: 650 से ज्यादा जवानों ने अचानक दिया झटका, इस स्ट्रैटजी से कांप गए नक्सली, ऐसे मारे गए 31 माओवादी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close