![CG Naxal Encounter: खतरे में दो जवान, किसी के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर, तो किसी ने खाई गोली... नक्सलियों के खिलाफ ऐसे लिया लोहा CG Naxal Encounter: खतरे में दो जवान, किसी के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर, तो किसी ने खाई गोली... नक्सलियों के खिलाफ ऐसे लिया लोहा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/paihcnco_bijapur-naxal-encounter_625x300_09_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur Naxal Encounter ) जिले में हुई मुठभेड़ में जहां 31 नक्सली ढेर हुए, वहीं सुरक्षाबल के दो जवान भी शहीद हो गए. इसके अलावा दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में 650 से ज्यादा जवानों ने अपनी बहादुरी दिखाई. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुए इस बड़े एनकाउंटर में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ के घने जंगलों और दुर्गम इलाके में भी जवानों ने नक्सलियों को धूल चटा दी. हालांकि इस दौरान कई जवान बुरी तरह जख्मी भी हुए, जिनको एयर लिफ्ट कर रायपुर के एक अस्पताल में लाया, जहां विशेषज्ञों की टीम उनका इलाज कर रही है.
सर में गोली लगी है या छर्रा...
डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि दो जवानों को इलाज के लिए लाया गया है. एक जवान के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे जवान के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर है. सर में गोली है या छर्रा है या विस्फोट से लगी चोट है ये अभी नहीं बता सकते.
उन्होंने बताया कि जवान जग्गू कलमु के छाती और सिर में मल्टिपल फ्रैक्चर है. वहीं जवान गुलाब शाह मंडावी के पैर में गोली लगी है. 24 घंटों तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. फ़िलहाल अभी X रे और CT स्कैन के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा की गोली अंदर है कि बाहर है. फ़िलहाल दो जवान ख़तरे में है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है.
नक्सलियों के शवों को निकालने के लिए पहली बार हुआ MI-17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल
मारे गए सभी 31 नक्सलियों के शव भी बीजापुर मुख्यालय लाए गए हैं. पहली बार नक्सलियों के शव को जंगलों से निकालने के लिए MI 17 हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया है.