बीजापुर IED ब्लास्ट के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, नक्सलियों ने ऐसे रची थी साजिश

Bijapur IED Blast: नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास करीब 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल जवान के वाहन को उड़ाया. इस विस्फोट में आठ जवान और वाहन चालक शहीद हो गए, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवान शामिल थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्‍लास्‍ट (Bijapur IED Blast) में शहीद 8 जवान समेत को पुलिस लाइन करली में श्रद्धांजलि दी गई. सीएम विष्‍णुदेव साय आज दंतेवाड़ा पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान ‘भारत माता की जय' और ‘वंदे मातरम' के नारे लगाए गए. 

सीएम ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा

श्रद्धांजलि के बाद मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. वहीं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, 'जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हम राज्य में शांति स्थापित करने में सफल होंगे.' 

परिजनों से मुलाकात कर सीएम ने दी सांत्वना

बता दें कि नक्सलियों ने बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास करीब 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल जवान के वाहन को उड़ाया. इस विस्फोट में आठ जवान और वाहन चालक शहीद हो गए, जिनमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवान शामिल थे. 

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री शर्मा, अन्य सांसदों और अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सीएम साय ने शहीद जवानों और मृतक चालक के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

Advertisement

सीएम विष्णु देव साय ने कहा, 'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. नक्सली बौखलाए हुए हैं और बौखलाहट में उन्होंने यह कायरतापूर्ण हरकत की है. मैं शहीद जवानों और चालक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.'

ये भी पढ़े: फुलों की खेती करके लाखों का मुनाफा... इतना पैसा तो 'बैंक ऑफ अमेरिका' की नौकरी में भी नहीं मिला

Advertisement
Topics mentioned in this article