Tribute To Martyred Soldiers: बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी ब्लास्ट में शहीद 9 जवानों को छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय आज श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे. मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 9.35 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर दंतेवाड़ा रवाना होंगे. सीएम 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे और शहीद जवानों को अंतिम विदाई देंगे.
South Abujhmad Encounter: एक और शव बरामद, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर हुई पांच
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गरियाबंद जाएंगे सीएम
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री 11.35 बजे कारली पुलिस लाइन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम पहुंचेंगे. दोपहर 1.35 बजे राजिम में मंदिर दर्शन करेंगे और राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 3 बजे रायपुर लौट आएंगे.
सीएम ने बीजापुर में आईईडी विस्फोट को बताया कायराना हरकत
छत्तीसगढ़ सीएम ने बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 9 जवानों शहादत दुःखद व्यक्त किया और ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं, इसलिए विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
ये कैसी पुलिस? जिंदा छोड़ो, लाश के साथ भी बदसलूकी, ढाई घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे परिजन, लेकिन...
मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करके रहेंगे
सीएम ने आगे कहा कि, जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी, सीएम ने कहा कि IED ब्लास्ट में DRG के वीर जवानों को खोने का दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे.
जॉइंट पार्टी ऑपरेशन से लौट रहे जवानों को बनाया निशाना
गौरतलब है सोमवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के कुटरू के पास अंबेली गांव में जवानों को लेकर जा रही गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए और वाहन चला रहे ड्राइवर भी शहीद हो गया.हमला तब हुआ जब जवानों को लेकर जा रही गाड़ी बीजापुर से जॉइंट पार्टी ऑपरेशन से लौट रही थी.
Love Jihad: किशोरी को किया अगवा, जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आईजी कार्यालय पहुंचा लव जेहाद का सनसनीखेज मामला!
बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट में शहीद हुए ड्राइवर समेत 9 जवान
बीजापुर नक्सली हमले में कुल 9 जवान शहीद हुए हैं, इनमें एक ड्राइवर भी शामिल है, जिसकी पहचान तुलेश्वर राना के रूप में हुई है. शहीद जवानों के नाम क्रमशः कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पण्डरू पोयम, सुदर्शन वेटी, सुभरनाथ यादव हैं.
साल 2025 में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों ने किया बड़ा हमला
उल्लेखनीय है इससे पहले, 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक ‘मल्टी यूटिलिटी व्हीकल' (एमयूवी) को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था. इस घटना में कुल 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-Gold In India: भारत में इनके पास है 24 हजार टन गोल्ड? दुनिया का 11 फीसदी सोना!