फिर घिरे नक्सली! बीजापुर के जंगल में सुबह से चल रही है ताबड़तोड़ मुठभेड़, ढेर हो सकते हैं Naxali 

Naxal Operation:बीजापुर के जंगल में एक बार फिर से नक्सली घिर गए हैं.सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. आइए जानते हैं... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Encoounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां के जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नक्सलियों को घेर लिया है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है. हालांकि इस मुठभेड़ में अब तक क्या हुआ फिलहाल इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है. 

चल रहा है बड़ा ऑपरेशन 

बताया जा रहा है कि बीजापुर और दंतेवाड़ा के बॉर्डर पर नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना के बाद बीजापुर की पुलिस डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन लांच किया. केशकुतुल के जंगलों में पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. आज बुधवार की सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है. इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है. 

ये भी पढ़ें  

अभी मौके पर हैं जवान

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने भी इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभी मुठभेड़ जारी है. जो भी परिणाम सामने आएंगे, जानकारी साझा कर दी जाएगी. दरअसल बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी के परिणास्वरूप कई बड़े नक्सलियों को एनकाउंटर में जवानों ने ढेर किया है. कई नक्सली हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटने को मजबूर हुए हैं. मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया करने के मिशन को पूरा करने लिए पुलिस पूरी तरह जुटी हुई है. माना जा रहा है कि आज हो रही मुठभेड़ में भी नक्सली ढेर हो सकते हैं. हालांकि मुठभेड़ खत्म होने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी. 

ये भी पढ़ें Pt.Pradeep Mishra: पहली बार बस्तर आ रहे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, गीदम में शिवपुराण का होगा भव्य आयोजन

Advertisement

ये भी पढ़ें प्लीज ऑपरेशन रोक दो, 1 महीने में सरेंडर कर देंगे... 3 राज्यों के नक्सलियों ने लेटर जारी कर लगाई गुहार

Topics mentioned in this article