370 CCTV कैमरों को खंगाला, तब जाकर सुलझी सराफा कारोबारी के अंधे कत्ल की गुत्थी, फिर भी मास्टर माइंड फरार

Cobra Bullion Trader Murder Case : कोरबा में सराफा कारोबारी की हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने 370 CCTV कैमरों को खंगालने के बाद इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सराफा कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.

CG Crime News : सराफा व्यवसायी और अमृता ज्वेलर्स के मालिक गोपाल राय सोनी की हत्या करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. साथ ही रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए इस अंधे हत्याकांंड का पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है. करीब 370 CCTV कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन हत्याकांड का मास्टरमाइंड अभी-भी फरार चल रहा है. कोरबा में सराफा कारोबारी हत्याकांड के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ? बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला खुद इस मामले का खुलासा करने कोरबा पहुंचे. उन्होंने बताया कि हत्या की इस साजिश में दुकान की चाबी और क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था. आइए, जानते हैं, इस मामले की पूरी कहानी.

जानें किस ने रची थी हत्याकांड की साजिश

यह मामला कोरबा के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसाई गोपाल राय सोनी की हत्या से जुड़ा है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह साजिश गोपाल राय के यहां काम करने वाले दो ड्राइवर भाई, सूरज पुरी गोस्वामी और आकाश पुरी गोस्वामी ने रची थी. उनके साथ इस अपराध में मोहन मिंज नामक शख्स भी शामिल था. हत्यारों ने बड़ी बेहरमही से इस चर्चित हत्याकांड को अंजाम दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Bulldozer Action: बरसो से सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से थी  बसावट, कोरबा प्रशासन ने शुरू की ये बड़ी कार्रवाई

Advertisement

पहचान की डर से धारदार हथियार से कर दी थी हत्या 

आरोपियों ने पहले गोपाल राय सोनी के घर से अमृता ज्वेलर्स की चाबी चुराई और उनकी क्रेटा कार का इस्तेमाल करते हुए दुकान में नगदी और जेवरात चोरी करने की योजना बनाई. लेकिन चोरी के दौरान गोपाल राय से पहचान हो गई, जिसके चलते सूरज और मोहन मिंज ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. बता दें, मृतक का ड्राईवर और उसका भाई ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला था. आरोपियों की कार से पुलिस ने एक मोबाइल और करीब 6 लाख 25 हजार रुपये कैश बरामद किया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG News: सरकारी आवासीय हॉस्टल में नाबालिग छात्रा बनी मां! लोक लाज में नवजात को फेंका, कलेक्टर ने उठाया ये कदम