पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा एक्शन, आरोपी सुरेश चंद्राकर के बैंक खाते सीज, SIT गठित

Mukesh Chandrakar Murder Case : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में सरकार एक्शन मोड पर आ गई है. पहले हत्याकांड के सरगना सुरेश चंद्राकर के यॉर्ड को तोड़ा गया. फिर अब आरोपी के बैंक खाते सीज किए गए. SIT गठित की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा एक्शन, आरोपी सुरेश चंद्राकर के बैंक खाते सीज, SIT गठित

Action On Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case : छत्तीसगढ़ बीजापुर/ बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड का मामला पूरे देश में गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्रकार संगठनों और लोगों में गुस्सा है. आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं, अब इस मामले पर हत्याकांड के सरगना आरोपी सुरेश चंद्राकर पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है.आरोपी के बैंक खाते सीज किए गए. वहीं, चार खातों को होल्ड कर दिया गया है.साथ ही आईपीएस के नेतृत्व में SIT बनाई गई है.   

पत्रकार सुरेश चंद्राकर की हत्याकांड पर आईजी पी सुंदरराज ने प्रेसवार्ता करते हुए बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी रात 8 बजे लगभग सुरेश के छोटे भाई रितेश चंद्रकार की फोन पर बात हुई. सुरेश चंद्राकर का मुंसी महेंद्र रामटेके पहले से घटनास्थल पर मौके पर था.

रॉड से किया गया था हमला 

आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि आरोपियों ने कहा -परिवार के होने के बाद भी, खबर बनाए, इस बात पर विवाद शुरू किया. दोनों ने फिर रॉड से पहले हमला किया .कुछ ही देर में मौत हो गई. सेप्टिक टैंक में शव को डाल दिया. घटना के बाद रितेश ने बड़े भाई दिनेश चंद्रकार को फोन पर सूचना दिया, जो परिवार के साथ जगदलपुर में मौजूद था. दिनेश जगदलपुर से बीजापुर के लिए निकला.

ये भी पढ़ें- Mukesh Murder Case:  सियासत शुरू,सरकार को घेर रही कांग्रेस तो BJP ने दिया जवाब, पत्रकार बोले - राजनीति नहीं, न्याय चाहिए 

Advertisement

 जांच के लिए 11 सदस्य SIT टीम का गठन किया

रितेश से बोदली के पास मिलकर वापस आया. अगले दिन दो तारीख को रितेश दिल्ली चला गया. रितेश चंद्राकर को रायपुर में गिरफ्तार किया. दिनेश और रामटेके को गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच के लिए 11 सदस्य SIT टीम का गठन किया गया. सुरेश चंद्राकर के वाहन का उपयोग करने और भी एंगल को देखते हुए सुरेश चंद्राकर को भी प्रमुख आरोपी बनाया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है. टैंक के ऊपर स्लैब दिनेश ने करवाया. तीन से चार सप्ताह में जांच पूरी कर सभी आरोपियों को सजा दिलवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा, कैंडल मार्च निकालकर कहा- हत्यारों को फांसी दो