MY Bharat NSS Awards: छत्तीसगढ़ के कोरबा की बेटी लखनी साहू ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के जरिए समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है. लखनी साहू को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा माई भारत एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार (2022-23) से सम्मानित किया गया है. उन्होंने अपने समर्पण, सेवा और कर्मनिष्ठा से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लखनी साहू की तारीफ करते हुए कहा कि उनके समर्पण, सेवा और कर्मठता ने पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.
सीएम साय ने ऐसे दी बधाई
लखनी साहू को मिले इस सम्मान पर सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ की बेटी, देश का गौरव, कोरबा की बिटिया लखनी साहू, ई. विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका ने अपने समर्पण, सेवा और कर्मनिष्ठा से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है.
सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट से 1 मिनट 10 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में लखनी साहू के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया.
राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 6 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2022-23 के लिए माई भारत - राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए. माई भारत - राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है. इसका उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है. यह योजना 1969 में महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान शुरू की गई थी. युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा 1993-94 में स्थापित माई भारत-एनएसएस पुरस्कार, समाज सेवा, सामुदायिक विकास और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में युवाओं के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करते हुए उत्सव मनाता है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 29th Installment: 29वीं किस्त की बारी, कब मिलेंगे लाडली बहनों को 1500 रुपये, इनको लाभ नहीं
यह भी पढ़ें : Mahadev Satta App Case: महादेव एप के आरोपियों को जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला
यह भी पढ़ें : CG Dhan Kharidi: धान खरीदी को लेकर सियासत शुरू; कांग्रेस ने उठाई MSP बढ़ाने की मांग, BJP ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें : CCEA से मिली गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन को मंजूरी; CM साय ने कहा- विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़